Ranchi News : रांची विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 52.27 फीसदी मतदान
शहरी क्षेत्र में सुबह से ही मतदान के प्रति लोगों का उत्साह कम देखा गया.
रांची. रांची के पांच विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान प्रतिशत रांची विधानसभा क्षेत्र का 52.27 फीसदी (शाम पांच बजे तक) रहा. शहरी क्षेत्र में सुबह से ही मतदान के प्रति लोगों का उत्साह कम देखा गया. सुबह नौ बजे रांची विधानसभा क्षेत्र में 10.05 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, दिन के 11 बजे मतदान प्रतिशत बढ़कर 17.85 फीसदी हुआ. दोपहर एक बजे यह आंकड़ा 33.65 फीसदी और दोपहर तीन बजे 44.25 फीसदी हो गया. मतदान समाप्त होते वक्त यानी पांच बजे मतदान प्रतिशत 52.27 फीसदी तक पहुंचा. इधर, हटिया विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान का प्रतिशत ज्यादा नहीं हो पाया. सुबह नौ बजे 11.3 फीसदी, सुबह 11 बजे 25.8 फीसदी, दोपहर एक बजे 39 फीसदी, दोपहर तीन बजे 51.09 फीसदी और शाम पांच बजे यह 58.50 फीसदी तक पहुंचा.
मांडर में सबसे अधिक 72.16 फीसदी पड़े वोट
रांची जिला के मांडर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 72.16 फीसदी मतदान हुआ. यहां सुबह नौ बजे 14.85 फीसदी मतदान हुआ था, लेकिन 11 बजे यह आंकड़ा 30.98 फीसदी हो गया. इसके बाद मतदान प्रतिशत तेजी से बढ़ता गया. दोपहर एक बजे 46.62 फीसदी, दोपहर तीन बजे 64.77 फीसदी और पांच बजे 72.16 फीसदी मतदान प्रतिशत रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है