रांची का बड़ा तालाब टूरिस्ट स्थल के रूप में चिह्नित नहीं, पर्यटन विभाग से नहीं मिल रही राशि
रांची नगर निगम ने बड़ा तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 2.50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव भेजे जाने के बाद पता चला कि बड़ा तालाब पर्यटन स्थल के रूप में घोषित नहीं है.
मनोज सिंह, रांची:
रांची का बड़ा तालाब टूरिस्ट स्थल के रूप में अधिसूचित (चिह्नित) नहीं है. इस कारण इसके विकास के लिए पर्यटन विभाग से राशि नहीं मिल पा रही है. पर्यटन विभाग ने जिला प्रशासन को बड़ा तालाब परिसर को टूरिस्ट स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कहा है. इसके बाद पर्यटन विभाग राशि देगा. रांची नगर निगम अभी नगर विकास विभाग से आवंटित राशि से इसे विकसित कर रहा है. नगर निगम ने पर्यटन विभाग से सहयोग का आग्रह किया था.
नगर निगम ने 2.50 करोड़ का भेजा है प्रस्ताव
रांची नगर निगम ने बड़ा तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 2.50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव भेजे जाने के बाद पता चला कि बड़ा तालाब पर्यटन स्थल के रूप में घोषित नहीं है. इसके बाद पर्यटन विभाग ने जिला प्रशासन से कहा है कि पैसा तभी देना संभव है, जब यह पर्यटन स्थल के रूप में घोषित हो. इस राशि से वहां कई तरह के निर्माण कार्य किये जाने हैं. तालाब के प्रवेश द्वार पर मेडिटेशन सेंटर व चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण किया जाना है. स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर एक लाइट लगायी जायेगी. इसके अलावा यहां बोटिंग (नौकायान) की व्यवस्था की जानी है. गजीबो का निर्माण भी किया जाना है.
Also Read: रांची के बड़ा तालाब को अब गंदे पानी से मिलेगी मुक्ति, 8.20 करोड़ से बने एसटीपी का हुआ ट्रायल
पानी की गुणवत्ता में किया जा रहा सुधार
पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से पहले तालाब के पानी की गुणवत्ता में सुधार करना है. इसके लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाया गया है. इससे तालाब में गंदा पानी जाने से रोका जायेगा. इसके अलावा तालाब का कचरा भी साफ किया जा रहा है. पानी से निकलने वाले दुर्गंध को भी दूर करने का प्रयास हो रहा है.