एक्सट्रीम बार डीजे हत्याकांड रांची : हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
एक्सट्रीम बार डीजे हत्यकांड में इस्तेमाल किये गये हथियार को रांची पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
रांची : एक्सट्रीम बार डीजे हत्यकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रांची पुलिस ने संदीप प्रमाणिक की हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार को बरामद कर लिया है. साथ ही हथियार छुपाने ने सहयोग करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में पंकज कुमार उर्फ सोनू सिंह, सुमित सिंह उर्फ रोबिन्स कुमार और आलोक कुमार शामिल है. ये जानकारी एसएसपी चंदन सिन्हा ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी.
बड़े भाई की दुकान में छिपाया था हथियार
बता दें कि अदालत के निर्देशानुसार अभिषेक सिंह को पुलिस ने रिमांड पर लिया था. रांची के सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने गहन के पूछताछ के बाद इस्तेमाल किये गये राइफल, 30 राउंड जिंदा गोली, तीन राउंड फायर खोखा, एक मैगजीन को उनके बड़े भाई रोहन सिंह की दुकान से बरामद कर लिया. रोहन सिंह की दुकान तुपुदाना के इंसलरी चौक में लक्ष्य ऑटोमोबाइल के नाम से है. वह अपने बड़े भाई की दुकान में मौजूद इ-ऑन कार के डिक्की में हथियार को छिपाकर रखा था. साथ ही घटना में इस्तेमाल किये गये वाहन इ-ऑन हुंडई कार, विटारा ब्रेजा, महिंद्रा स्कॉपियो, मारूचि सुजकी इगनिस को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने इसके अलावा हथियार छिपाने में सहयोग करने वाले पंकज कुमार उर्फ सोनू सिंह, सुमित सिंह उर्फ रोबिन्स कुमार और आलोक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया.
27 मई को हो गयी थी संदीप प्रमाणिक की हत्या
गौरतलब है कि रांची के चुटिया स्थित एक्सट्रीम बार में डीजे संचालक संदीप प्रमाणिक की हत्या 27 मई को हो गयी थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिषेक सिंह को 15 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था. बाद में पुलिस ने उनके पिता, दोस्त समेत 14 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था. जानकारी के एक्सट्रीम बार अवैध रूप से चल रहा था. उत्पाद विभाग ने बार का लाइसेंस उदय शंकर सिंह के नाम से 20 अप्रैल 2024 को जारी किया था. लेकिन, उदय शंकर सिंह ने बार चलाने के लिए लीज पर विशाल सिंह को दे दिया था.
Also Read: रांची में शुरू हुआ इस्पात पर इंटरनेशनल सेमीनार, आईकॉन्स 24 : पूंजीगत वस्तुओं की महत्ता