बरियातू में असामाजिक तत्वों ने प्रतिमाओं को किया खंडित, विरोध में पांच घंटे सड़क जाम, प्राथमिकी दर्ज

घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह करीब नौ बजे बरियातू डीएवी पब्लिक स्कूल के पास सड़क जाम कर दी और सड़क पर बैठ गये. लोग दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2024 4:20 AM

रांची : असामाजिक तत्वों ने रांची के बरियातू स्थित मंदिर का ताला तोड़कर नौ प्रतिमाओं को रविवार रात करीब ढाई बजे खंडित कर दिया. सोमवार की सुबह छह बजे हर दिन की तरह मंदिर खोलने पहुंचा माली ने देखा कि मंदिर के मेन गेट में लगे ताले टूटे हुए हैं. प्रतिमाएं खंडित हैं. इसके बाद माली ने मंदिर की केयर टेकर विभा सिंह को मोबाइल फोन से कॉल कर घटना की जानकारी दी. विभा सिंह ने कॉल कर पुजारी रामदेव पांडेय को घटना की सूचना दी. थोड़ी देर में पंडित रामदेव भी मंदिर पहुंच गये. इसके बाद पता चला कि सात प्रतिमाओं के चांदी के मुकुट और सोने का नथ (25 हजार से अधिक मूल्य) गायब थे.

उन्होंने कहा कि इस घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. खंडित प्रतिमाओं को देखने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों और पुलिस को दी. घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह करीब नौ बजे बरियातू डीएवी पब्लिक स्कूल के पास सड़क जाम कर दी और सड़क पर बैठ गये. लोग दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. जाम के दौरान एंबुलेंस को नहीं रोका गया. घटना की सूचना पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता, डीएसपी सदर प्रभात रंजन बरवार के अलावा बरियातू, लालपुर, चुटिया, कोतवाली, सदर और खेलगांव के थाना प्रभारी पहुंचे. आक्रोशित लोगों को सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, विधायक समरी लाल और सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने आश्वासन दिया कि वे लोग अपने स्तर पर एक-एक प्रतिमा का निर्माण करायेंगे.

Also Read: रांची के बरियातू में संदेहास्पद स्थिति में मिला युवक-युवती का शव, प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला

इसके बाद लोग शांत हुए. दोपहर डेढ़ बजे के करीब जाम खत्म हो गया. एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि वह मंदिर के बगल में ही रहते हैं. उनके पिताजी की भी इच्छा थी कि वे मंदिर की मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कराएं. उनका खुद भी इस मंदिर से पुराना नाता है. इसलिए वे एक प्रतिमा का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा करायेंगे. वहीं मामले की जांच के लिए उन्होंने एसआइटी का गठन कर दिया है. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मंदिर के अंदर से जांच के दौरान कई फिंगरप्रिंट के नमूने लिये. मंदिर के पुजारी रामदेव पांडेय ने अज्ञात के खिलाफ बरियातू थाना में प्राथमिकी करायी है.

सीसीटीवी में दिखा एक व्यक्ति

मंदिर के समीप लगे सीसीटीवी से पुलिस ने फुटेज लिये हैं. उसमें एक 30-31 साल का व्यक्ति पीठ पर बोरा लेकर जाता हुआ दिख रहा है. प्रारंभिक तौर पर पुलिस उसी को संदिग्ध मान तलाश कर रही है. पुलिस को सूचना मिली है कि वह नशेड़ी प्रवृत्ति का आदमी है.

24 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार किया जाये : सांसद

रांची शहर की शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गयी है. सूचना मिलने पर मंदिर पहुंचा और मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. घटना के दोषियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाये. जल्द खंडित प्रतिमा का निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा की जाये. सभी मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें.

Next Article

Exit mobile version