Crime Capital: रांची में दिनदहाड़े डिलिवरी ब्वॉय की चाकू घोंपकर हत्या, दूसरे को किया जख्मी

लड़की से छेड़खानी की बात कह गुरुवार की सुबह निवारणपुर मुहल्ले में अमेजन कंपनी के डिलिवरी ब्वॉय मनोहर किशन पर तीन अपराधियों ने चाकू से हमला किया, जिससे युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है. पुलिस ने एक युवक को इस मामले में हिरासत में ले लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2021 8:22 AM

रांची: लड़की से छेड़खानी की बात कह गुरुवार की सुबह निवारणपुर मुहल्ले में अमेजन कंपनी के डिलिवरी ब्वॉय मनोहर किशन (33) पर तीन अपराधियों ने चाकू से हमला किया, जिससे युवक की मौत हो गयी. अपराधियों ने उसके साथी अनूप पर भी चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मनोहर किशन हरमू के विद्यानगर का रहनेवाला था और मूल रूप से नेतरहाट का रहनेवाला था.

इधर, घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है. पुलिस ने एक युवक को इस मामले में हिरासत में ले लिया है. घटना सुबह करीब 9:15 बजे की है. मनाेहर किशन के सहकर्मी अमलेश महतो व रविरंजन के अनुसार वे लोग निवारणपुर स्थित बेतार केंद्र के पास खड़े थे, तभी वहां तीन युवक पहुंचे और धक्का देने और छेड़खानी का आरोप लगाने लगे.

इनकी ओर से कहा गया कि वे लोग अमेजन के डिलिवरी ब्वॉय हैं. उस वक्त मनोहर तपोवन मंदिर जानेवाले रास्ते में डिलिवरी करने गया था. इसी बीच मनोहर भी अचानक वहां आ पहुंचा. उसके पहुंचते ही तीनों युवक उस पर टूट पड़े और चाकू से हमला कर दिया. जान बचाने के लिए जब मनोहर भागने लगा, तो उसे दौड़ा कर चाकू मारा गया, जिससे वह वहीं गिर गया. सड़क पर खून बहने लगा. युवक के अनुसार, तब वहां से एक जीप गुजर रही थी. उससे मनोहर को रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पहले अनूप पर किया अपराधियों ने हमला : युवकों के अनुसार, मनोहर पर हमला से पहले ड्यूटी जाने के लिए खड़े एक अन्य डिलिवरी ब्वॉय अनूप पर भी तीनों ने हमला किया था, जिससे अनूप का होंठ कट गया. घायल अनूप के अनुसार, हमलावरों में दो नेपाली युवक भी थे. सभी की उम्र करीब 25 साल की होगी.

अनूप के अनुसार, तीनों में से एक ने उससे बात करने के लिए मोबाइल मांगी, जब अनूप ने मोबाइल देने से इंकार किया, तब उस पर तीनों ने चाकू से हमला किया. वह जान बचाने के लिए एक दुकान में छिप गया. इसके बाद तीनों मनोहर किशन की तरफ गये और उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस संबंध में सहकर्मी के बयान पर चुटिया थाना में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़

टीओपी में लगा हुआ था ताला

घटनास्थल से करीब 200 फीट की दूरी पर निवारणपुर टीओपी है, लेकिन घटना के वक्त टीओपी में ताला लगा था़ इधर घटना की सूचना मिलते ही मनोहर किशन का ममेरा भाई शशिरंजन किशन रिम्स पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी़

सीसीटीवी फुटेज में हाथ में चाकू लेकर भागता दिख रहा है अपराधी

पुलिस आसपास की दुकानों और होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में एक अपराधी चाकू मारने के बाद हाथ में चाकू लेकर भागता दिख रहा है़ अन्य अपराधियों का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है़ पुलिस ने एक अपराधी को हिरासत में लिया है. सिटी डीएसपी दीपक कुमार, चुटिया थानेदार वेंकटेश कुमार, डोरंडा थानेदार रमेश सिंह व लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार ने जांच शुरू कर दी है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version