15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में BEEO के पति कर रहे हैं स्कूलों का निरीक्षण, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बोले- मामले की होगी जांच

नामकुम प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पदस्थापन के समय से ही उनके पति द्वारा संबंधित विद्यालयों का अनधिकृत रूप से निरीक्षण/अनुश्रवण किया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा अभिलेखों की मांग की जाती है.

नामकुम की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजया लक्ष्मी के पति पत्नी की जगह खुद विद्यालयों का निरीक्षण करते हैं. इसकी शिकायत मिलने पर रांची के अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच होगी. उन्होंने इस संबंध में पत्र जारी किया है. अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र भेजा है जिन विद्यालयों का निरीक्षण प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पति द्वारा किया गया है.

पत्र में कहा गया है कि नामकुम प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पदस्थापन के समय से ही उनके पति द्वारा संबंधित विद्यालयों का अनधिकृत रूप से निरीक्षण/अनुश्रवण किया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा अभिलेखों की मांग की जाती है. अनुश्रवण पंजी पर उनके द्वारा टिप्पणी की जाती है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा केवल उस पर हस्ताक्षर किया जाता है. प्रधानाध्यापकों को संबंधित रजिस्टर के साथ शुक्रवार को अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में बुलाया गया है.

शिक्षकों को अपने पैसे से किचेन की मरम्मत कराने का निर्देश :

सरायकेला-खरसावां के डीएसइ ने शिक्षकों को किचेन सह स्टोर की मरम्मत कराने का आदेश दिया है. डीएसइ द्वारा 114 प्रधानाध्यापकों को निर्देश भी दिया गया है. कार्य पूरा होने के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र के आधार पर राशि का भुगतान किया जायेगा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसका विरोध किया है. प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा है कि एक किचेन की मरम्मत पर 54 हजार का खर्च अनुमानित है. आदेश वापस नहीं लेने पर शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

प्रधानाध्यापकों से मांगे गये कागजात, होगी जांच

इन विद्यालयों का किया निरीक्षण : प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पति द्वारा मध्य विद्यालय टाटीसिल्वे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामचुआं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिलौंग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय काेचबौंग, जीपीएस नयाभुसुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजाउलहातु, एनएसपीएस बेरोटोली का निरीक्षण किया गया है. इन सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को रजिस्टर के साथ बुलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें