14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : भोलेबाबा की निकली बारात है…, भूत-पिशाच, नर कंकाल, तांडव नृत्य और सजीव झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोहा

महाशिवरात्रि के अवसर पर झारखंड की राजधानी रांची में जगह-जगह शिव बारात निकाली गयी. इसमें भूत-पिशाच, नर कंकाल और मां काली का तांडव नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे.

महाशिवरात्रि के अवसर पर झारखंड की राजधानी रांची में जगह-जगह शिव बारात निकाली गयी. इसमें भूत-पिशाच, नर कंकाल और मां काली का तांडव नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे. साथ ही देवी-देवताओं की सजीव झांकी ने भी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. शिव बारात में भक्ति गीतों पर धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे.

Ranchi Maha Shivratri Shiv Barat
रांची में निकली भव्य शिव बारात.

पहाड़ी मंदिर के पास से निकली शिव बारात

इस अवसर पर श्री शिव बारात आयोजन महासमिति ने पहाड़ी मंदिर के समीप से शिव बारात निकाली. अतिथियों ने बारात को विदा किया. इसमें भूत-पिशाच और तांडव नृत्य आकर्षण के केंद्र रहे. वहीं बाहुबली के साथ सेल्फी को लेकर क्रेज दिखा. शिव बारात का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.

Also Read : महाशिवरात्रि पर सज-धजकर तैयार बाबानगरी, देवघर में चारों ओर गूंज रहा नम: शिवाय ऊं नम: शिवाय

इस रूट से गुजरी शिव बारात

शिव बारात पहाड़ी मंदिर से निकलकर गाड़ीखाना चौक, अलबर्ट एक्का चौक, गांधी चौक, महावीर चौक, रातू रोड होते हुए विश्वनाथ मंदिर पिस्का मोड़ पहुंची. यहां शैलेश्वर दयाल सिंह की अगुवाई में बारात का स्वागत किया गया. सनातनी विधि विधान से शिव-पार्वती का विवाह संपन्न हुआ.

Ranchi Maha Shivratri Shiv Barat
शिव बारात का नजारा.

महुआ माजी ने महाआरती के बाद बारात को किया विदा

श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) की तरफ से शिव बारात दोपहर 1:30 बजे निकाली गयी. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने महाआरती कर बारात को विदा किया. बारात शनि मंदिर हरमू, गाड़ीखाना रोड, बकरी बाजार, कोतवाली थाना रोड, अल्बर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, गांधी चौक, महावीर चौक, प्यादा टोली, स्व किशोरी यादव चौक, रातू रोड होते हुए पिस्का मोड़ स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर पहुंची.

Ranchi Maha Shivratri Shiv Barat
रांची में निकली शिव बारात.

विश्वनाथ मंदिर के पुजारी ने संपन्न कराया शिव-पार्वती का विवाह

यहां विश्वनाथ मंदिर के पुजारी ने शिव-पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया. शिव बारात में शिव-पार्वती, कृष्ण-राधा, श्रीराम दरबार और मां काली की जीवंत झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. धनबाद के भजन गायक पिंटू शर्मा ने सांसों की माला से..सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये हैं… मेरा भोला है भंडारी…जैसे भजनों पर सबको झुमाया.

Ranchi Maha Shivratri Shiv Barat
शिव-पार्वती ने दिए दर्शन.

रामगढ़ की ताशा पार्टी और बैंड बाजा पर थिरके लोग

रामगढ़ की ताशा पार्टी और बैंड बाजा ने भी खूब थिरकाया. बारात में ललित ओझा, संजय पांडेय, अजय तिर्की, जय सिंह यादव, सूरजभान सिंह, नंदकिशोर सिंह चंदेल, नरेश पपनेजा, विनय सिंह, सुमित सिंह, भोलू सिंह, राजू काठपाल, दीपक ओझा, गुलशन मिड्ढा, बंटी, अजीत सिंह, नरेश मक्कड़, जीतू अरोड़ा आदि शामिल थे.

Also Read : महाशिवरात्रि पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब, 5000 कार्ड जारी करने से मची अफरातफरी

चुटिया में निकली बारात

श्रीराम मंदिर शिव बारात समिति के तत्वावधान में आरपीएफ शिव मंदिर से बारात निकाली गयी. बारात इंदिरा गांधी चौक, राम मंदिर होते हुए महादेव मंडा प्रांगण पहुंची. देवी मंदिर में शिव विवाह हुआ. बारात में शिव-पार्वती, विष्णु, भगवान ब्रह्मा की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही. इधर, सुरेश्वर महादेव मंदिर परिसर से भी बारात निकाली गयी. यहां सांसद संजय सेठ, महुआ माजी, आदित्य साहू उपस्थित थे. चुटिया पक्का कुआं के समीप दोनों बारात का मिलन हुआ.

Ranchi Maha Shivratri Shiv Barat
पहाड़ी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु.

आर्यपुरी शिव पंच मंदिर में पूजा अर्चना के लिए उमड़े शिवभक्त

रातू रोड आर्यपुरी स्थित शिव पंच मंदिर में महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को दिन भर जलाभिषेक होता रहा. मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा. शाम तक श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा. इससे पूर्व प्रात:काल में रुद्राभिषेक के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की शुरुआत की गयी. यजमान कृष्ण कुमार-शीला देवी और अन्य श्रद्धालु थे. पंडित नंद किशोर पाठक और रितेश पाठक ने विधि-विधानपूर्वक रुद्राभिषेक पूजा संपन्न करायी. शाम में आरती की गयी. मंदिर में फूल और विद्युत सज्जा की गयी थी.

Ranchi Maha Shivratri Shiv Barat
सेल्फी लेने में व्यस्त श्रद्धालु.

डोरंडा में श्रद्धा भाव के साथ निकाली गयी शिव बारात

डोरंडा में भी शिव बारात निकाली गयी. श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्याय समिति से यह बारात निकली और डोरंडा के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर परिसर लौटी. बारात का डोरंडा बाजार में श्री राम भरत मिलाप समिति ने स्वागत किया. यहां भक्तों के बीच जलेबी, संतरा और जल का वितरण किया गया.

Also Read : रांची में महाशिवरात्रि : भीड़ पर भारी पड़ी आस्था, पहाड़ी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

माला पहनाकर दूल्हे का किया स्वागत

मौके पर समिति के अध्यक्ष रोहित शारदा के द्वारा महादेव शिव शंकर, जो कि दूल्हे के रूप में बारात में विराजमान थे, को माला पहना कर उनका आशीर्वाद लिया गया. डोरंडा तुलसी चौक में शृंगार समिति व श्री शिव महावीर मंदिर (पुराना हाइकोर्ट) की ओर से भी शिविर लगाया गया था. शिविर में अनिल विजयवर्गीय,दिनेश प्रसाद,राम लाल विजयवर्गीय,रमेश राम, सुनील विजयवर्गीय और देवदास सहित अन्य उपस्थित थे.

शिवपुरी कॉलोनी, हिनू

हिनू स्थित शिवपुरी काॅलोनी की महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति ने भोलेनाथ की बारात निकाली. बारात हिनू के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर पहुंची. मंदिर में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर बारात का स्वागत किया. माता पार्वती संग भगवान शिव का विवाह संपन्न कराया गया.

Also Read : झारखंड के मिनी बाबाधाम में महाशिवरात्रि पर 30 हजार भक्तों ने किया भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel