Jharkhand News : रांची एयरपोर्ट के निदेशक को तीसरी बार मिली धमकी, अकाउंट में डालो पैसे, नहीं तो…

Jharkhand News : झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक को पहलेवाले नंबर से फिर धमकी मिली है. इसी फोन नंबर से गुरुवार को भी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गयी थी. सोमवार को आरोपी ने कहा कि उसके रिश्तेदार की तबीयत खराब है. इसलिए रुपये उसके एकाउंट में डाल दिया जाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2022 9:55 AM
an image

Jharkhand News : झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक को पहलेवाले नंबर से फिर धमकी मिली है. इसी फोन नंबर से गुरुवार को भी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गयी थी़ सोमवार को आरोपी ने कहा कि उसके रिश्तेदार की तबीयत खराब है. इसलिए रुपये उसके एकाउंट में डाल दिया जाये, लेकिन जब उससे अकाउंट नंबर मांगा गया, तो उसने फोन काट दिया़ आपको बता दें कि तीसरी बार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है.

तीसरी बार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की मिली धमकी

झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक को पहलेवाले नंबर से फिर धमकी मिली है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी तीसरी बार मिल चुकी है. गुरुवार से लेकर सोमवार तक तीन बार उसी नंबर से रांची एयरपोर्ट को उड़ा देने की धमकी एयरपोर्ट के निदेशक को दी गयी है. जिस नंबर से पहली बार धमकी मिली थी, वह नंबर नालंदा के रितेश पांडेय के नाम से रजिस्टर्ड है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी का मामला, Jharkhand High Court में हैबियस कॉर्पस याचिका पर सुनवाई आज

धमकी मामले की जांच कर रही पुलिस

इधर, रांची पुलिस का कहना है कि वे लोग आरोपी की गिरफ्तारी के करीब है़ं एक टीम बिहार भी गयी हुई है़ पुलिस का कहना है कि लगता है कि कोई सिरफिरा है, जो इस तरह की हरकत कर रहा है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक के अनुसार एक बार फिर से रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है. एयरपोर्ट प्रबंधन एयरपोर्ट और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है. रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मामले की भी जांच की जा रही है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में सुखाड़ की आशंका, लेकिन पलामू के किसान बैंगन की खेती से करेंगे लाखों की कमाई

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version