रांची : बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, डोरंडा का 24 वां एथलेटिक मीट खेलगांव में शुक्रवार को आयोजित किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन महालेखाकार, झारखंड अनूप फ्रांसिस डुंगडुंग ने किया. ने कहा कि शिक्षा और खेल का उचित संयोजन छात्राओं के समग्र विकास में सहायक होता है. मौके पर उपस्थित स्कूल के सचिव रिवेनलेंट सिकंदर नाग ने कहा कि विद्यालय का चरित्र निर्माण और देशप्रेम की भावना जगाने का स्कूल हमेशा प्रयासरत है.
प्रतियोगिता का शुभारंभ तीनों सदनों द्वारा मार्च पास्ट से किया गया. इसके बाद बैंड डिस्प्ले और योगासनों की प्रस्तुति दी. कराटे पर आधारित प्रस्तुति में छात्राओं द्वारा आत्मरक्षा के कई तरीकों के बारे में जानकारी दी गयी. छात्राओं ने स्पेनिश डांस, आदिवासी डांस प्रस्तुत किया. वहीं 100 मी. और 200 मी. दौड़, शटल रिले ,400 मी. हैंडल्स रेस, हाई जंप, लॉग जंप, टग वार सहित कई प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी. टोपाज हाउस प्रतियोगिता का विजेता बना. वहीं प्रियंका भेंगरा, श्रुति कुमारी, जिज्ञासा लकड़ा, आराधना पूर्ति, आयुषी कुमारी, श्रुति सपना टूटी बेस्ट एथलीट बनी. इस अवसर पर प्राचार्य जे एडविन, बिशप वेस्टकोट बॉयज स्कूल नामकुम के प्राचार्य जेजे एडविन, बिशप वेस्टकोट गर्ल्स स्कूल नामकुम की प्राचार्या मिस जेकब, बिशप स्कूल बहुबाजार के प्राचार्य ए जेकब सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं मौजूद थीं.
Also Read: बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़, रांची के 79 स्कूल बसों में 49 की सेहत खराब