Loading election data...

BJP नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड के मुख्य आरोपी का पता बताने वाले पर होगी इनामों की बौछार, पुलिस देगी 1 लाख

भाजपा नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड के मुख्य आरोपी का पता बताने वालों को पुलिस 1 लाख रुपये का इनाम देगी. इस भाजपा नेता की 22 सितंबर को ओरमांझी के एक लाइन होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसका मुख्य आरोपी अब तक फरार चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2021 9:32 AM

Jharkhand News, Ranchi Crime news रांची : भाजपा एससी मोर्चा (रांची) के ग्रामीण जिला अध्यक्ष जीतराम मुंडा हत्याकांड के मुख्य आरोपी मनोज मुंडा पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. आरोपी मनोज मुंडा की सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखा जायेगा. बता दें कि जीतराम मुंडा की 22 सितंबर को ओरमांझी के एक लाइन होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

इस मामले में रांची पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से शूटर डब्लू यादव और रेकी करनेवाले कार्तिक को रांची से गिरफ्तार किया था. डब्लू मूल रूप से रांची का रहनेवाला है. जिस दिन घटना हुई है उस दिन मनोज मुंडा आपने साथ शूटर डब्लू को लाइन होटल के पास ले गया था. मनोज मुंडा खुद वाहन पर बैठा था, जबकि शूटर डब्लू लाइन होटल में घुसा और चाय पी रहे जीतराम मुंडा को गोली मार दी. मनोज मुंडा को जीतराम मुंडा से व्यक्तिगत नाराजगी भी थी.

कई साल पहले मनोज मुंडा ने पत्नी की हत्या कर दी थी. इस मामले में जीतराम मुंडा गवाह थे. उन्हीं की गवाही पर मनोज मुंडा जेल गया था. यही वजह है कि उसने बाबू साहब नामक व्यक्ति के जरिये शूटर को भाजपा नेता की हत्या की सुपारी दी थी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version