झारखंड भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश व बाबूलाल मरांडी आज दुमका में
रांची : झारखंड भाजपा के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी आज दुमका में होंगे. इनके साथ संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी होंगे. वे आज दुमका में साढ़े तीन बजे प्रेस को संबोधित करेंगे.
रांची : झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी आज दुमका में होंगे. इनके साथ संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी होंगे. वे आज दुमका में साढ़े तीन बजे प्रेस को संबोधित करेंगे.
झारखंड भाजपा के तीन कद्दावर नेता आज दुमका में होंगे. ये दो दिनों के प्रवास पर दुमका जा रहे हैं. झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के अलावा संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह आज दुमका पहुंचेंगे. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये दुमका में दो दिन रहेंगे.
झारखंड में आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि पिछले छह माह के शासन में अपराध एवं उग्रवाद की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इससे पूरे प्रदेश में भय एवं दहशत का माहौल है.
हेमंत सरकार अपराधी सरकार है.
पिछले छः माह के शासन में अपराध एवं उग्रवाद की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
जिससे पूरे प्रदेश में भय एवं दहशत का माहौल व्याप्त है.
प्रदेश में सुनियोजित और साजिश के तहत प्रतिदिन हत्याएं हो रही है,जिसमें पुलिस प्रशासन की मिलीभगत अत्यंत चिंताजनक
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) July 6, 2020
दीपक प्रकाश ने ट्वीट कर कहा है कि राज्य के लिए यह विडंबना है कि यहां पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव जैसे उच्च पद भी प्रभार में है. पूर्व की भाजपा सरकार ने राज्य को अपराधियों और उग्रवादियों से मुक्त कराया था.
है.
राज्य के लिए यह विडंबना है कि यहां पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव जैसे उच्च पद को प्रभारी की जिम्मे छोड़ दिया गया है.पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश को अपराधियों और उग्रवादियों से मुक्त कराया था.
राज्य में अमन चैन का वातावरण बना था,उद्योग व्यवसाय के लिए माहौल अनुकूल बना.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) July 6, 2020
Posted By : Guru Swarup Mishra