13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के बीएन टावर की कहानी: लिफ्ट की सुविधा नहीं, पार्किंग में खोल दी हैं व्यावसायिक दुकानें

बीएन टावर में फ्लैट धारकों के लिए वाहन पार्क करने की कोई जगह नहीं है. कुछ लोग दोपहिया वाहन लगाते हैं, लेकिन पार्किंग एरिया के बाकी एरिया में व्यावसायिक दुकानें खोल दी गयी

श्रद्धानंद रोड स्थित बीएन टावर में रहनेवाले लोग इन दिनों खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. यहां रहनेवाले लोगों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह भवन कॉमर्शियल सह रेसिडेंसियल है. इस भवन में दूसरे तल्ले से फ्लैट शुरू होता है. लेकिन चार तल्ले के इस भवन में लिफ्ट की सुविधा नहीं है. मजबूरी में लोग सीढ़ी से ही आना-जाना करते हैं. इससे खास कर बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है. वहीं, सीढ़ी में अंधेरा छाया रहता है. लोगों ने बताया कि एक लिफ्ट है, लेकिन वह सीधे चौथे तल्ले में जाती है. फ्लैट धारकों का कहना है कि यह लिफ्ट एक व्यक्ति के निजी उपयोग के लिए है.

पार्किंग की जगह नहीं : बीएन टावर में फ्लैट धारकों के लिए वाहन पार्क करने की कोई जगह नहीं है. कुछ लोग दोपहिया वाहन लगाते हैं, लेकिन पार्किंग एरिया के बाकी एरिया में व्यावसायिक दुकानें खोल दी गयी हैं. इस कारण पार्किंग के लिए जगह नहीं बचती है. कई फ्लैट धारक मजबूरन सड़कों पर या दूसरी जगहों पर वाहन पार्क करने के लिए मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि शिकायत करने पर परेशान करना शुरू किया जाता है. फ्लैट धारकों से मेंटेनेंस चार्ज लिया जाता है, लेकिन कोई सुविधा नहीं दी जाती है.

आपके साथ भी हुआ है धोखा तो प्रभात खबर को दें सूचना

बिल्डरों की वादाखिलाफी के खिलाफ फ्लैट धारक प्रभात खबर को सूचना दे सकते हैं. प्रभात खबर उनकी समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित करेगा. सूचनाएं व्हाट्सऐप नंबर 9431188711 या 9334248126 पर दे सकते हैं. सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें