19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के चान्हो में प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मार कर की हत्या, प्रेमी फरार

रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के चलियो ख़क्सी टोली में साथ चलने से इंकार करने पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका खुशबू कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी राजू उरांव अपने साथी के साथ बाइक में बैठकर मौके से फरार हो गया. घटना सुबह करीब नौ बजे की है.

Ranchi Crime News: रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के चलियो ख़क्सी टोली में साथ चलने से इंकार करने पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका खुशबू कुमारी (22 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी राजू उरांव अपने साथी के साथ बाइक में बैठकर मौके से फरार हो गया. घटना सुबह करीब नौ बजे की है.

क्या है घटनाक्रम

बताया जा रहा है कि खुशबू उरांव पिछले एक साल से चलियो के ही शहनाई टोली निवासी राजू उरांव के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी और उसके घर में ही रह रही थी. करमा पर्व से पूर्व आपस में कुछ खटपट होने पर वह शहनाई टोली से अपने पिता के घर आ गयी थी. सोमवार की सुबह राजू उरांव गांव के ही अपने एक साथी सोनू उरांव के साथ बाइक में खुशबू उरांव के घर आया. तब खुशबू उरांव घर के आंगन में खड़ी थी. राजू उरांव घर के अंदर चला गया और उसने आवाज देकर खुशबू उरांव को आंगन से घर के अंदर बुलाया और कहा कि मेरे साथ घर चलोगी की नहीं. खुशबू ने कहा कि वह अभी नहीं जाएगी. इतना सुनते ही राजू उरांव ने कमर से पिस्तौल निकाला और खुशबू के छाती में गोली मार दी. जिससे खुशबू जमीन पर गिर गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

बाइक में बैठ हुआ फरार

खुशबू उरांव को गोली मारने के बाद राजू उरांव बाहर खड़े सोनू उरांव के साथ बाइक में बैठकर मौके से फ़रार हो गया. मृतक खुशबू उरांव पिता जौरा उरांव तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया है. और हत्या के आरोपी राजू उरांव के गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

रिपोर्ट : तौफीक आलम, चान्हो, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें