रांची पंडरा हत्याकांड: श्वेता के सिर पर हथौड़ी से किये गये थे 10 से अधिक वार, प्रवीण के सिर पर नौ जख्म

रांची के पंडरा में हुई भाई बहन हत्याकांड मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला है कि बेटी श्वेता पर अपराधियों ने उस पर हथौड़े से वार किया था

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2022 10:51 AM

रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर रोड नंबर-4 में शनिवार अलसुबह चंदा सिंह (40), बेटी श्वेता सिंह (17) और बेटा प्रवीण कुमार सिंह उर्फ ओम (14) की हत्या करने पहुंचे अपराधियों ने हथियार के रूप में हथौड़ी का इस्तेमाल किया था. अपराधियों ने लड़की के सिर पर हथौड़ी से 10 से अधिक वार किये थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी.

वहीं, उसके भाई के सिर पर नौ जगह हथौड़ी के चोट के निशान मिले हैं. उसकी मौत रिम्स में इलाज के दौरान हुई थी. पोस्टमार्टम से जुड़े सूत्रों ने उक्त बिंदुओं की पुष्टि की है. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिये गये.

इधर, पोस्टमार्टम से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि अपराधियों ने दोनों बच्चों के सिर के लगभग सभी हिस्सों में ताबड़तोड़ वार किया था. इधर, श्वेता और ओम की मां चंदा सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उनके सिर और जबड़े में गंभीर चोट है. वे रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर स्थित इमरजेंसी में भर्ती हैं.

जानकारी के अनुसार, हत्याकांड के बाद कमरे से एक हथौड़ी भी बरामद हुई था, जिसमें खून के निशान मिले थे. एफएसएल ने खूने के नमूने भी हासिल किये थे. घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद हुआ था, लेकिन उसमें खून के निशान नहीं मिले थे. पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े कई साक्ष्य एकत्र कर एफएसएल के पास जांच के लिए भेज दिये हैं.

पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों के शव परिजनों को सुपुर्द किये गये

रिम्स में अब भी मौत से जंग लड़ रही हैं दोनों बच्चों की मां चंदा सिंह

पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े कई साक्ष्य जांच के लिए एफएसएल के पास भेजे

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version