रांची के इस प्रतिष्ठित बिल्डर ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
रांची के एक प्रतिष्ठित बिल्डर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.
रांची : राजधानी के प्रतिष्ठित बिल्डर नीरज सहाय ने गुरुवार सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने ये कदम रांची के हिनू स्थित आवास पर उठाया है. सूचना मिलने तक सुसाइड की कोई ठोस वजह नहीं मिल सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
गोली मारकर की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक आज सुबह 8 बजे नीरज सहाय खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया और गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग आए तो देखा कि उनका कमरा बंद पड़ा हुआ है. इसके बाद परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा कि वह मृत पड़े थे और उनके हाथ में लाइसेंसी पिस्तौल थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
एफएसएल टीम कर रही है जांच
पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुला लिया है. जानकारी के मुताबिक एफएसएल टीम की अभी जांच चल रही है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जाएगा.
तनाव में थे नीरज सहाय
जानकारी के मुताबिक नीरज सहाय का कारोबार में बहुत नुकसान हो रहा था इस वजह से वह तनाव में रहते थे. परिवार के लोग अंदेशा जता रहे हैं कि इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने कहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती इस मामले में कुछ भी कहना मुश्किल है. जांच के बाद ही आत्महत्या की ठोस वजह का पता चल सकेगा. इस घटना के बाद आसपास के लोग सदमे में है. वह यह सोचने को मजबूर हैं कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि वह जल्द से जल्द मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करें.