Ranchi News : रांची के व्यवसायी से 38.60 लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज
ठगों ने कोयला व्यवसाय में मुनाफा होने के नाम पर खाते में पैसा ट्रांसफर कराया
रांची. व्यवसायी राहुल कुमार से कोयला व्यवसाय में अच्छा मुनाफा होने के नाम पर 38.60 लाख की ठगी की गयी है. इस संबंध में धनबाद के तोपचांची निवासी सुदाम कुमार तिवारी, बोकारो निवासी राजेश कुमार, बारीक कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर के खाता धारक व कोयला सप्लाई करने वाले वाहन के मालिक व चालक को आरोपी बनाते हुए पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पंडरा ओपी अंतर्गत हेहल निवासी राहुल कुमार से उक्त आरोपियों ने कहा कि कोयला व्यवसाय में कम पैसा लगाने पर अधिक मुनाफा मिलता है. हमलोग काफी दिनों से यह व्यवसाय कर रहे हैं. राहुल के अनुसार उनलोगों के दबाव पर पहली बार 31.80 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से बारीक कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर के खाता में ट्रांसफर कर दिया. कुछ दिनों बाद जब सुदाम कुमार तिवारी व राजेश कुमार से संपर्क का प्रयास किया, तो संपर्क नहीं हो पाया. उसके बाद बोकारो निवासी राजेश कुमार के पास पहुंचा. उसने कहा कि आपका पैसा सुदाम कुमार तिवारी देंगे. जब सुदाम तिवारी के घर धनबाद पहुंचे, तो दाेनों ने कहा कि आपका रुपया एक पार्टी लेकर आ रहा है. कुछ देर बाद एक कार से कुछ लाेग पहुंचे. राजेश व सुदाम तिवारी ने कहा कि उस कार में बैग में रुपये रखे हैं, जाकर गिन लें. कार में बैठते ही उनलोगों दरवाजा बंद कर दिया और कार को इधर-उधर घुमाने लगे. जान मारने की धमकी दी और फिर से दो बार में 6.80 लाख रुपये जबरन आरटीजीएस से उक्त खाता में ट्रांसफर करा लिया. उसके बाद अनजान जगह में उतार दिया. इसके बाद ठगी की जानकारी 1930 के माध्यम से पुलिस को दी. राहुल कुमार ने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है