ब्याज पर पैसा उधार लेकर नहीं चुका पाने के कारण व्यवसायी विकास बुधिया (46 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली. अपर बाजार के गांधी चौक में उनकी कपड़े की दुकान है. वह बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल पैलेस के फ्लैट नंबर एफ-3 में परिवार के साथ रहते थे. घटना की सूचना बुधवार को बरियातू थाना की पुलिस को मिली. पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मामले में पत्नी नम्रता बुधिया की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
अज्ञात कर्जदारों पर व्यवसायी को आत्महत्या के लिए दबाव देने और प्रेरित करने का आरोप लगाया गया है. नम्रता बुधिया ने अपने बयान में कहा है कि 11 जुलाई की रात उनके पति अपने कमरे में सो रहे थे. जबकि, वह अपने बेटे के साथ बगल वाले कमरे में सो रही थी. बुधवार की सुबह जब वह अपने पति के कमरे में गयी, तब उन्होंने देखा कि उनके पति खिड़की के ऊपरवाली रेलिंग में दुपट्टा के सहारे लटके हुए हैं.
लेकिन, उनका दोनों पैर जमीन से सटा हुआ था. इसके बाद महिला ने अपने बेटे को कमरे में बुलाया और कैंची से दुपट्टा काटकर उन्हें बेड पर लिटा दिया. लेकिन, विकास बुधिया का शरीर जब अकड़ने लगा, तब उन्होंने इसकी सूचना आस-पास के लोगों को दी. नम्रता बुधिया के अनुसार,उनके पति ने कई लोगों से ब्याज पर पैसा लिया था. इस कारण कई लोग पैसा चुकाने के लिए तगादा कर रहे थे. इसी से परेशान होकर वह पिछले पांच दिनों से दुकान नहीं जा रहे थे. कुछ लोग पैसा चुकाने के लिए उनके पति को धमकी भी दे रहे थे. इस वजह से उनके पति ने आत्महत्या कर ली.