रेड जोन से बाहर आया रांची, आज 4 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, अब केवल 15 एक्टिव मामले

रांची : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों में सफल होते हुए रांची जिला ने कई उपलब्धियां हासिल की है. अब रांची जिला रेड जोन से बाहर हो गया है. उपायुक्त राय महिमापत रे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि रांची जिला अब रेड जोन से बाहर आ गया है. रांची अब ऑरेंज जोन में है जो जिला प्रशासन की टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि रेड जोन से ऑरेंज जोन में आना एक मुश्किल पड़ाव है, टीमवर्क और लोगों के सहयोग से हमने यह उपलब्धि पाई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2020 6:24 PM

रांची : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों में सफल होते हुए रांची जिला ने कई उपलब्धियां हासिल की है. अब रांची जिला रेड जोन से बाहर हो गया है. उपायुक्त राय महिमापत रे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि रांची जिला अब रेड जोन से बाहर आ गया है. रांची अब ऑरेंज जोन में है जो जिला प्रशासन की टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि रेड जोन से ऑरेंज जोन में आना एक मुश्किल पड़ाव है, टीमवर्क और लोगों के सहयोग से हमने यह उपलब्धि पाई है.

Also Read: झारखंड में मिले 22 नये कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 330 हुई
कोरोना संक्रमित चार और मरीज हुए स्वस्थ

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त रांची ने बताया कि जिले में अब सिर्फ कोरोना के 15 ही एक्टिव केस बचे हैं. आज शनिवार को 4 और मरीज ठीक हो गये हैं, जो जल्द ही अपने घर चले जायेंगे. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 112 केस में 95 मरीज ठीक हो चुके हैं. रांची जिला राज्य में दो अन्य जिलों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में चौथे स्थान पर है. कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

कोरोना संक्रमण के रोकथाम में जिला की अन्य उपलब्धियों के बारे में बताते हुए उपायुक्त ने कहा की एक्टिव केस पर लैक ऑफ पापुलेशन के मामले में झारखंड पांचवें स्थान पर है, जबकि पॉजिटिविटी रेट के मामले में जिला पूरे राज्य में छठे स्थान पर है. रांची जिला का केस पॉजिटिविटी रेट 1.18% है.

रांची जिला का डबलिंग रेट राज्य से भी बेहतर

कोरोना संक्रमण के डबलिंग रेट के मामले में रांची जिला का प्रतिशत राज्य से भी बेहतर है. कुछ दिन पहले रांची जिला में डबलिंग रेट 3.5 फीसदी था, जो राज्य और देश से भी ज्यादा था. लेकिन पिछले कुछ दिनों में सार्थक प्रयास की वजह से डबलिंग रेट 57.92 फीदसी पहुंच गया है. उपायुक्त ने बताया डबलिंग रेट वह मानक होता है जिससे पता चलता है कि किस रेट से कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं.

Also Read: Jharkhand News : रेड जोन से बाहर आया झारखंड, 21 जिले ऑरेंज जोन में, पढ़े झारखंड की टॉप 5 खबरें
टेस्टिंग रेट के मामले में भी रांची जिला आगे

उपायुक्त रांची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टेस्टिंग रेट के मामले में भी रांची जिला आगे है. अब तक रांची जिला में करीब 10000 टेस्ट किये जा चुके हैं, जो कि देश के औसत जांच दर से ज्यादा है. उन्होंने बताया कि देश का औसत जांच दर प्रति लाख 205 है, जबकि रांची जिला में यह दर प्रति लाख 285 है. उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के 15 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 10 मामले प्रवासी मजदूरों से जुड़े हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version