Ranchi News : नववर्ष में सीसीएल कर्मियों को मिलेगा गिफ्ट

संयुक्त सलाहकार संचालन समिति की बैठक में बनी सहमति. अब हर तीन माह में समिति की बैठक होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 9:55 PM
an image

रांची. नये साल में सीसीएल कर्मियों को गिफ्ट दिया जायेगा. यह सहमति शनिवार को संयुक्त सलाहकार संचालन समिति (जेसीएसइ) की हुई बैठक में बनी. सीसीएल मुख्यालय में हुई बैठक में तय किया गया है कि अब हर तीन माह में समिति की बैठक होगी. बैठक में एक माह के अंदर हाई पावर कमेटी (एचपीसी) के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया. कई एरिया में ठेका कर्मियों को बोनस नहीं मिला है. इसको भुगतान एक माह के अंदर करने का निर्देश दिया गया. मैनपावर बजट में अलग-अलग एरिया के लिए अलग-अलग पद चिह्नित करने का निर्णय हुआ. कॉरपोरेट पैकेज के तहत करीब 1800 कर्मियों ने अकाउंट नहीं खुलवाया है. इनको जल्द यह सुविधा देने पर निर्णय हुआ.

अपनी पसंद के अस्पताल में इलाज करा सकेंगे कर्मी

बैठक में तय किया गया कि अब कर्मियों को उनकी पसंद के अस्पताल में रेफर किया जायेगा. कई बीमारियों में तीन माह का रेफर आदेश देने पर सहमति बनी. अभी 15 दिनों का ही रेफर होता है. बंद खदानों के सुंदरीकरण का निर्णय लिया गया. कोयला मंत्री ने इससे संबंधित आदेश दिया है. बैठक में बताया गया है कि अगले दो-तीन माह में बसंतपुर कोत्रे खदान शुरू करा दी जायेगी. भारी वाहन चलाने को इच्छुक कर्मियों को प्रशिक्षण के बाद हैवी ट्रांसपोर्ट का लाइसेंस दिलाया जायेगा. बैठक में सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, डीपी एचएन मिश्र, यूनियन की ओर से रमेंद्र कुमार, कमलेश कुमार सिंह, अशोक यादव, रोहित कुमार, राजेश कुमार सिंह, रघुनंदन राघवन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version