Ranchi news : जनविरोधी है केंद्र सरकार : प्रदीप यादव

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधायक दल के नेता और उपनेता को किया गया सम्मानित. विधायक दल के नेता ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सामूहिक प्रयास किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 12:21 AM

रांची. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है, उसे ईमानदारी से निभायेंगे. कांग्रेस ने राहुल गांधी जी के नेतृत्व में पूरे देश में सबको हक और अधिकार दिलाने की जो लड़ाई शुरू की है, उसे मुकाम तक पहुंचाने के लिए हम सभी को पूरी मजबूती और सक्रियता के साथ काम करना होगा. क्योंकि, देश की सत्ता पर अभी जनविरोधी शक्ति काबिज है. इस सरकार को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना ही देश हित का कार्य है. श्री यादव शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे.

पार्टी की मजबूती के लिए सामूहिक प्रयास किया जायेगा

समारोह में विधायक दल के नेता और उपनेता राजेश कच्छप का अभिनंदन किया गया. विधायक दल के नेता ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सामूहिक प्रयास किया जायेगा. विधायकों के साथ बैठक कर जल्द ही इसका रोड मैप तैयार किया जायेगा. उपनेता राजेश कच्छप ने कहा कि इंडिया गठबंधन पर आम जनों का भरोसा बरकरार है. संगठन और सरकार के बीच समन्वय बनाते हुये बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा, ताकि आमजनों की उम्मीद के अनुरूप कार्य हो सके. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने अनुभव संपन्न लोगों को जिम्मेदारी दी है, इसका लाभ संगठन को मिलेगा. मौके पर मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रवींद्र सिंह, राकेश सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद, शशिभूषण रॉय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version