20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-चोपन एक्सप्रेस तीन दिन रहेगी रद्द, कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये, जानें वजह

South Eastern Railway : दक्षिण पूर्व रेलवे के धनबाद मंडल स्थित चोपन स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची से चोपन के बीच चलने वाली रांची-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के धनबाद मंडल स्थित चोपन स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची से चोपन के बीच चलने वाली रांची-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों के मार्ग बदल दिये गये हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने शनिवार को बताया कि ट्रेन संख्या 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस 2 मार्च, 5 मार्च और 7 मार्च को रद्द रहेगी. वहीं, चोपन से रांची आने वाली ट्रेन 4 और 8 मार्च को रद्द रहेगी.

कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इसमें हटिया से आनंद विहार के बीच चलने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस और राजस्थान के अजमेर से पश्चिम बंगाल के सांतरागाछी के बीच चलने वाली अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. दक्षिण पूर्व रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस एक मार्च को अपने निर्धारित मार्ग ओबरा डैम, चोपन, बिल्ली स्टेशन होकर नहीं जायेगी. इस दिन यह ट्रेन ओबरा डैम, सलई बनवा, ओबरा डैम स्टेशन होते हुए जायेगी.

ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 2, 3 और 5 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग गढ़वा रोड, चोपन, चुनार स्टेशन होकर नहीं जायेगी. इन दिनों यह ट्रेन गढ़वा रोड, डेहरी ऑन सोन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, चुनार स्टेशन होकर जायेगी. यही ट्रेन जब आनंद विहार से हटिया की ओर आयेगी, तो इसका मार्ग 3, 4 और 6 मार्च को बदला रहेगा.

12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग चुनार, चोपन, गढ़वा रोड स्टेशन की बजाय चुनार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड स्टेशन के रास्ते जायेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 18009 (सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस) 6 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग ओबरा डैम, चोपन, बिल्ली स्टेशन होकर नहीं चलेगी. इस दिन यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग ओबरा डैम, सलई बनवा होकर चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें