Ranchi News : बर्थडे मनाने के बाद होटल में प्रेमिका के साथ किया दुष्कर्म, फिर खिलाया जहर, प्रेमी गिरफ्तार

इसी दौरान युवती की तबीयत खराब हो गयी और उसकी मौत हो गयी. उसने युवती की हत्या की बात से इनकार किया है. आरोपी युवक आईटीआई करने के बाद वर्तमान में इंटर कर रहा है. वहीं दूसरी ओर युवती मूल रूप से गुमला की रहने वाली है और वर्तमान में रांची में पढ़ाई कर रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2021 11:02 AM

Jhartkhand News, Ranchi News रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में युवती से दुष्कर्म के बाद जहरीला पदार्थ खिलाकर उसके प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. मामले में पुलिस ने मृत युवती के भाई की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक दिलबर तिर्की को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मूल रूप से ओड़िशा का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार को युवती का बर्थडे था. इस वजह से उसने युवती का बर्थडे मनाने के लिए होटल में बुलवाया था. जहां उसने युवती की इच्छा से शारीरिक संबंध बनाया.

इसी दौरान युवती की तबीयत खराब हो गयी और उसकी मौत हो गयी. उसने युवती की हत्या की बात से इनकार किया है. आरोपी युवक आईटीआई करने के बाद वर्तमान में इंटर कर रहा है. वहीं दूसरी ओर युवती मूल रूप से गुमला की रहने वाली है और वर्तमान में रांची में पढ़ाई कर रही थी.

प्राथमिकी के अनुसार सुंदरगढ़ ओड़िसा के बंडामुंडा निवासी 21 वर्षीय दिलबर तिर्की ने युवती को फोन करके 1 मार्च को रांची रेलवे स्टेशन बुलाया था. दोनों स्टेशन रोड स्थित अमर हेरिटेज नामक होटल के कमरा नंबर 302 में ठहरे थे, जहां दिलबर तिर्की ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद युवती को उल्टी होने लगी. तत्काल इस बात की सूचना जब होटल प्रबंधक को दी गयी, तब होटल के कर्मी द्वारा न ही एंबुलेंस बुलाया गया और न ही चिकित्सक.

युवती की सहेली को फोन पर दी थी जानकारी

दिलबर तिर्की ने युवती की सहेली को फोन करके बताया कि युवती की तबीयत खराब हो गयी है. वह युवती को डॉक्टर से दिखाने के लिए उसे ऑटो से लेकर करम टोली चौक आ रहा है. तब इस बात की जानकारी युवती की सहेली ने उसके भाई को फोन करके दी. घटना की जानकारी मिलने पर युवती का भाई भी करम टोली चौक पहुंचा. जहां वह युवती की सहेली और उसके प्रेमी के साथ अपनी बहन को लेकर देर रात रिम्स पहुंचा. आरंभिक जांच के बाद युवती को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

बड़े भाई ने जहरीला पदार्थ खिलाने का लगाया आरोप

जानकारी मिलने पर युवती का बड़ा भाई जो घटना के दौरान सिमडेगा में था, वह भी रांची पहुंचा. युवती के भाई ने अपने बयान में लिखा है कि दिलबर तिर्की ने उसकी बहन को बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने के बाद बचने की नीयत से जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version