21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची शहर का होगा कायाकल्प, बदलेगी कचहरी, अल्बर्ट एक्का और जेल चौक क्षेत्र की तस्वीर

इन सड़कों के चौड़ीकरण होने के बाद यहां की यातायात व्यवस्था सुगम और सामान्य हो जायेगी. इन सड़कों के साथ-साथ यूटिलिटी डक्ट में बिजली, ऑप्टिकल फाइबर और अन्य जरूरी आपूर्ति अंडरग्राउंड कर दिया जायेगा. इससे इस पूरे इलाके का सौंदर्यीकरण भी होगा.

झारखंड (Jharkhand News) की राजधानी रांची (Ranchi News) का कायाकल्प होगा. शहर की सूरत बदल जायेगी. ट्रैफिक का बोझ झेल रहे अल्बर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk), कचहरी रोड (Kutchery Road) और जेल चौक (Jail Chowk) की तस्वीर पूरी तरह से बदल जायेगी. सरकार इस योजना पर काम कर रही है. नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से झारखंड अर्बन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (JUIDCO) ने योजना बनाना शुरू कर दिया है.

रांची में लोगों को जाम से मिलेगी निजात

राज्य सरकार राजधानी रांची के सेंट्रल एरिया में रहने वाले लोगों के साथ-साथ उन तमाम लोगों को राहत देने की योजना बना रही है, जो अक्सर अपने दैनिक कार्य और नौकरी के सिलसिले में अल्बर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक, जेल चौक और राज भवन (Raj Bhawan Ranchi) की ओर प्रतिदिन आना-जाना करते हैं. इस इलाके में यातायात सामान्य हो और इलाका सुंदर दिखे, इसकी योजना बनाने की जिम्मेदारी नगर विकास एवं आवास विभाग ने जुडको (Jharkhand Urban Infrastructure Development Corporation) को दी है.

Also Read: Jharkhand News: त्योहारों का चल रहा सीजन लेकिन रांची का पतरातू ग्रिड ठप, 10 घंटे तक बिजली की कटौती
सीएम हेमंत सोरेन के सचिव ने किया सड़कों का निरीक्षण

इन योजनाओं को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव विनय कुमार चौबे ने 1 अक्टूबर 2022 (शनिवार) को अल्बर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक सड़कों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

निरीक्षण के दौरान दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश

  • अल्बर्ट एक्का चौक से लाइन टैंक तालाब मार्ग को फोर लेन बनाया जाये.

  • लाइन टैंक तालाब के पीछे से पुराना नगर निगम बिल्डिंग तक पहुंचने वाले मार्ग को भी चौड़ा किया जाये.

  • कमिश्नर ऑफिस से निबंधन कार्यालय होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक जाने वाले मार्ग को फोर लेन बनायें.

  • कचहरी के पास नेताजी सुभाष पार्क का कायाकल्प करें और पूरे इलाके को ग्रीन पार्क के रूप में विकसित करें.

  • जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय बिल्डिंग में मल्टी लेवल पार्किंग बनाया जाये.

  • रेडियम रोड से अल्बर्ट एक्का की ओर और विपरीत दिशा में आने-जाने के लिए कचहरी चौक के नीचे अंडरपास बनाया जाये.

  • करम टोली से जेल रोड जाने के लिए जेल चौक के पास अंडरपास बनाया जाये.

  • रवींद्र भवन के सामने से गुजर रही सड़क मुख्य सड़क को पार करते हुए बिहार क्लब के पास से अगली सड़क में जाकर मिलेगी.

Also Read: Jharkhand News: रांची के बड़गाईं से बोड़ेया तक 90 करोड़ से बनेगा फोरलेन, पथ निर्माण विभाग ने दी स्वीकृति
इलाके का होगा सौंदर्यीकरण

श्री चौबे ने कहा कि इन सड़कों के चौड़ीकरण होने के बाद यहां की यातायात व्यवस्था सुगम और सामान्य हो जायेगी. इन सड़कों के साथ-साथ यूटिलिटी डक्ट में बिजली, ऑप्टिकल फाइबर और अन्य जरूरी आपूर्ति अंडरग्राउंड कर दिया जायेगा. इससे इस पूरे इलाके का सौंदर्यीकरण भी होगा.

एकीकृत प्लान बनाने का दिया निर्देश

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने JUIDCO और परामर्शदातृ कंपनी को इस पूरे क्षेत्र का एकीकृत प्लान बनाने का निर्देश दिया है. इस निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे के साथ साथ झारखंड अर्बन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर (टेक्निकल) रमेश कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर (एडमिन) अरविंद कुमार मिश्रा और डीजीएम संजय सिन्हा सहित कई पदाधिकारी और परामर्शदातृ कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें