ऐप से देख सकेंगे रांची के सिटी बसों का लाइव लोकेशन
एक कोने से दूसरे कोने तक जाने के लिए किराया भी कम रखा जायेगा, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इसका इस्तेमाल कर सकें.
रांची : रांची की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में रांची नगर निगम जुट गया है. इसको लेकर 244 नयी सिटी बसों की खरीदारी के लिए निगम पहले ही टेंडर जारी कर चुका है. वहीं, उक्त बसों में किराया कलेक्शन व मैनपावर उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम ने टेंडर निकाला है. इसके तहत इच्छुक एजेंसी नौ फरवरी तक इसमें भाग ले सकती है. जिस एजेंसी को मैनपावर सप्लाई करने का काम मिलेगा, उसे ही बसों की देखरेख के साथ-साथ इसका संचालन करना होगा. एजेंसी इसके लिए ऐप डेवलप करेगी. इस ऐप के माध्यम से लोग यह जानकारी ले सकेंगे कि बस कितनी देर में आयेगी.
रिंग रोड के बाहर से शहर के भीतर तक चलेंगी बसें :
नगर निगम की ये बसें शहर के बाहर रिंग रोड से होते हुए शहर के अंदर तक आयेंगी. एक कोने से दूसरे कोने तक जाने के लिए किराया भी कम रखा जायेगा, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इसका इस्तेमाल कर सकें. इन बसों के लिए खादगढ़ा व आइटीआइ बस स्टैंड में बस डीपो भी बनाया जायेगा.
Also Read: झारखंड : रांची के कांटाटोली से दुबलिया तक चलेगी सिटी बसें, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का भी होगा निर्माण
ई-रिक्शा को मुख्य सड़कों पर किया जायेगा बैन :
बस सेवा शुरू होते ही शहर के अंदर चल रहे 4500 ई-रिक्शा के मुख्य सड़कों पर चलने पर पूरी तरह रोक लगा दी जायेगी. उक्त ई-रिक्शा को केवल गली-मोहल्ले की सड़कों पर चलने का रूट पास दिया जायेगा.