Ranchi Crime News : संगठित आपराधिक गिरोह पर कार्रवाई के लिए बनी रणनीति, एसपी को टास्क

Ranchi Crime News : राज्य में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोह पर कार्रवाई करने के लिए आइजी अभियान एवी होमकर ने रणनीति बनायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 12:30 AM

रांची. राज्य में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोह पर कार्रवाई करने के लिए आइजी अभियान एवी होमकर ने रणनीति बनायी है. इसके तहत उन्होंने बुधवार की शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों के एसपी को गिरोह के सरगना और उनके सदस्यों को चिह्नित कर कार्रवाई करने, जमानत पर छूटे अपराधियों की गतिविधि पर निगरानी रखते हुए सीसीए की कार्रवाई करने और फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया है.

सक्रिय अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये

उन्होंने एसपी से कहा कि जिला स्तर पर टीम बनाकर जिले में सक्रिय अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये. बार-बार अपराध करनेवाले अपराधियों को चिह्नित किया जाये. इसके साथ ही अपराधियों पर दर्ज लंबित केस का तत्काल अनुसंधान पूरा कर कार्रवाई करने, जेल में बंद अपराधियों की गतिविधि पर निगरानी रखने, जमानत पर निकले सक्रिय अपराधियों की जमानत रद्द कराने और केस में स्पीडी ट्रायल सुनिश्चित कर अपराधियों को सजा दिलाने का भी टास्क दिया गया है. वीडियो कांफ्रेसिंग में रांची , धनबाद और जमशेदपुर के एसएसपी के अलावा रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, लातेहार और चतरा के एसपी शामिल थे. बैठक में पुलिस मुख्यालय में एटीएस एसपी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version