रांची के इन इलाकों में चलना हुआ मुश्किल, परेशानी की ये है बड़ी वजह

शहर में जैसी यातायात की व्यवस्था है, उसमें कोई भी वाहन चालक इन सड़कों से बच नहीं सकते. क्योंकि सभी वाहन चालकों को उक्त सड़कों का प्रयोग करना ही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2024 1:03 AM

रांची : रांची के जेल मोड़ के आगे सर्कुलर रोड में, लालपुर के डिस्टिलरी पुल के समीप और कांटाटोली व रातू रोड फ्लाइओवर के कारण इन दिनों सड़कों पर धूल का गुबार लगा रहता है. जिससे लोगों का चलना मुश्किल हो जा रहा है. धूल के कारण पैदल, दोपहिया व तीन पहिया में सवार लोगों को इतनी परेशानी हो रही है कि वह नहीं चाहते हुए भी मुंह और नाक ढंकने के लिए विवश हो रहे हैं. आंखें धूल चले जाने के कारण लाल हो जाती हैं. मजबूरी में लोगों को आंखों के बचाव के लिए गॉगल्स का प्रयोग करना पड़ रहा है.

शहर में जैसी यातायात की व्यवस्था है, उसमें कोई भी वाहन चालक इन सड़कों से बच नहीं सकते. क्योंकि सभी वाहन चालकों को उक्त सड़कों का प्रयोग करना ही है. रातू रोड के निवासियों को रातू रोड फ्लाइओवर और कोकर या लालपुर से डोरंडा जाने वाले लोगों को कांटाटोली फ्लाइओवर तथा डिस्टिलरी पुल के आगेवाले रास्ता का प्रयोग करना ही है. वीमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक और आर्ट्स ब्लॉक सहित सर्कुलर रोड के विभिन्न शिक्षण संस्थान में जाने वाले विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को इस रोड का प्रयोग करना पड़ता है. पहले लोग कोरोना से बचने के लिए मास्क का प्रयोग कर रहे थे, अब अधिकतर लोग धूल से बचने के लिए मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. अब तो धूल के कारण स्वस्थ लोग भी सांस व अन्य तरह की बीमारी से ग्रसित हो जा रहे हैं.

Also Read: रांची में व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉयड गठित

इधर,नगर निगम को दिन में तीन से चार बार पानी का छिड़काव करना है, लेकिन निगम की लाखों की गाड़ी एक बार छिड़काव कर अपना काम समाप्त कर दे रही है. जिससे लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है.

Next Article

Exit mobile version