12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजधानी रांची में वाहनों के लिए आज से रूट होगा डायवर्ट, ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए लिया है फैसला

राजधानी रांची के कांटा टोली के पास फ्लाई ओवर का निर्माण होना है. और इस रूट पर रांची में सबसे अधिक जाम लगता है. इस जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस रूट डायवर्ट कर दिया है

रांची: कांटाटोली के पास फ्लाइओवर निर्माण के कारण हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए ट्रैैफिक पुलिस ने नौ सितंबर से ऑटो, ई-रिक्शा का ट्रायल के आधार पर रूट डायवर्ट किया है़ हालांकि स्कूल बसों के रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है़ स्कूल बस निर्धारित रूट से ही आना-जाना करेंगे़ ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, उस रूट में स्कूल बसों का कई स्टॉपेज है़ इस कारण रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है़

दो साल में बनाना है फ्लाइओवर :

कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण दो साल (2024) में पूरा करना है. 224 करोड़ की राशि से बननेवाला फ्लाइओवर ओवरब्रिज योगदा सत्संग आश्रम से कांटाटोली चौक होते हुए कोकर के शांति नगर तक बनेगा. इसकी लंबाई 2400 मीटर होगी. शुरुआत में 40 करोड़ की डीपीआर बनी थी. फिर उसे 84 करोड़ रुपये का किया गया.

इसके बाद फ्लाइओवर निर्माण की लागत 187 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी. लेकिन, इस राशि में भी काम नहीं हो सका. अब निर्माण के लिए बजट राशि 224 करोड़ रखी गयी है. कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण की योजना वर्ष 2016 में बनी थी. वर्ष 2017 में इसका काम आवंटित किया गया था, लेकिन भू-अर्जन नहीं होने के कारण काम चालू नहीं हो सका. मई 2018 में भू-अर्जन का काम पूरा हुआ. जून 2018 में क्लियरेंस के बाद काम शुरू किया गया था. जून 2020 तक कांटाटोली फ्लाइओवर बन कर तैयार हो जाना चाहिए था. लेकिन, अब तक 132 पाइल, दो पाइल कैप और एक पिलर की ही कास्टिंग हुई है.

आज से ऑटो व ई-रिक्शा का रुट होगा डायवर्ट

बिरसा चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक (सिरमटोली चौक) की ओर से कांटाटोली चौक की ओर जानेवाले ऑटो, ई-रिक्शा का परिचालन बहुबाजार चौक से कांटाटोली चौक की तरफ बंद रहेगा. इन मार्गों से आनेवाले ऑटो, ई-रिक्शा बहुबाजार चौक से कर्बला चौक-मिशन चौक-प्लाजा चौक-न्यूक्लियस मॉल होते हुए जायेंगे.

रातू रोड, कचहरी चौक, लालपुर चौक, डंगरा टोली चौक की ओर से कांटाटोली चौक होते हुए बहुबाजार चौक, मुंडा चौक होकर ऑटो, ई-रिक्शा जा सकेंगे.

कांटाटोली चौक से 50 मीटर दूरी पर किसी भी वाहनों का पड़ाव वर्जित है.

दूसरे चरण में बाइक व कार के रूट भी बदलेंगे

फ्लाइ ओवर का निर्माण कार्य बिशप स्कूल, बहुबाजार के पास पहुंचने पर बिरसा चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक की ओर से कांटाटोली चौक की ओर जानेवाली कार व बाइक बहुबाजार चौक से कर्बला चौक वाले रास्ते पर जाकर संत पॉल स्कूल के सामने से बसरटोली होते हुए बिशप स्कूल के पास निकलकर कांटाटोली चौक के रास्ते से जा सकेंगे़

कांटाटोली फ्लाइ ओवर का निर्माण कार्य बिशप स्कूल, बहुबाजार के पास पहुंचने की स्थिति में बिशप स्कूल की तरफ से बसरटोली के रास्ते वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel