रांची में क्राइम कंट्रोल को लेकर बड़ा कदम, अब सिटी एसपी के होंगे दो पद, धुर्वा डीएसपी का भी होगा पद

रांची में ट्रैफिक डीएसपी के दो अतिरिक्त पद सृजित किये जायेंगे. पुलिस अधिकारियों ने इन बिंदुओं पर विचार के बाद प्रस्ताव तैयार करने की दिशा में तैयारी शुरू कर दी

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2023 11:51 AM

राजधानी रांची में क्राइम कंट्रोल के लिए अब सिटी एसपी के दो पद होंगे. वहीं, ग्रामीण एसपी के क्षेत्राधिकार में कटौती होगी. राजधानी में विधि व्यवस्था संभालने के लिए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की तर्ज पर एएसपी लॉ एंड ऑर्डर का भी पद होगा. धुर्वा डीएसपी का एक अतिरिक्त पद होगा. हटिया डीएसपी के क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले कुछ थानों को वापस लेकर धुर्वा डीएसपी को दिया जायेगा.

वहीं, राजधानी में ट्रैफिक डीएसपी के दो अतिरिक्त पद सृजित किये जायेंगे. पुलिस अधिकारियों ने इन बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बाद प्रस्ताव तैयार करने की दिशा में तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय के माध्यम से भेजा जायेगा, ताकि सरकार की अनुमति मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके. राजधानी में एक साउथ सिटी एसपी और एक नॉर्थ सिटी एसपी के पद पर विचार किया गया है.

सिटी एसपी के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत शहरी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से सटे थाना जैसे नामकुम, रातू, नगड़ी सहित अन्य थानों को समाहित किया जायेगा. राजधानी के थानों का स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए अलग से सभी थानों में पुलिस अफसर और जवानों के पद सृजित किया जायेंगे और पेट्रोलिंग के लिए गाड़ियों की संख्या बढ़ायी जायेगी.

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कमांड सेंटर का करें उपयोग

राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारी व स्मार्ट सिटी के सीइओ अमित कुमार की बैठक हुई. सीइओ ने कहा कि शहर के सर्विलांस, यातायात प्रबंधन, ग्रीन कॉरिडोर, वीआइपी व वीवीआइपी मूवमेंट, नगरीय सेवाओं तथा अन्य समस्याओं के त्वरित समाधान में स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें.

Next Article

Exit mobile version