बिशप बीबी बास्के और जयंत अग्रवाल सहित 6 लोगों को रांची सिविल कोर्ट का समन, जानें क्या है मामला

वादी दिलीप मालवा ने सीडीइएस के पैसों के गबन के मामले में इसके सचिव जयंत अग्रवाल के खिलाफ चर्च के डायसिसन कोर्ट में वर्ष 2015 में मामला दर्ज कराया था

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2023 9:26 AM

रांची सिविल कोर्ट के प्रथम श्रेणी के दंडाधिकारी कमलेश बेहरा की अदालत ने सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस के बिशप बीबी बास्के, जयंत अग्रवाल, रेव्ह जोलजस कुजूर, रेव्ह सामुएल नाग, रेव्ह निर्मल समद और रेव्ह लॉरेंस तिग्गा (अब स्वर्गीय) को समन जारी किया है. ये सभी छोटानागपुर डायसिस एजुकेशन सोसाइटी (सीडीइएस) के कोष से 12,70,000 रुपये बेइमानी से निकाल लेने और सीडीइएस को गलत तरीके से चलाने के मामले में आरोपी हैं.

अदालत ने आरोपियों को नौ मई सुबह 7:30 बजे उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है. वादी दिलीप मालवा ने सीडीइएस के पैसों के गबन के मामले में इसके सचिव जयंत अग्रवाल के खिलाफ चर्च के डायसिसन कोर्ट में वर्ष 2015 में मामला दर्ज कराया था. उधर, हजारीबाग पास्टोरेट ने भी इस मामले में डायसिसन कोर्ट में मामला दर्ज कराया है.

सीडीइएस के अध्यक्ष बिशप बीबी बास्के के डायसिसन कोर्ट के दायरे से बाहर रहने के कारण हजारीबाग पास्टोरेट के एक वरीय सदस्य विमल तेरोम ने उनके खिलाफ तीन दिसंबर 2015 को सिनोड कोर्ट में मामला दर्ज कराया. जब चर्च के कोर्ट में मामला आगे नहीं बढ़ा, तब वादी दिलीप मालवा ने डायसिस और सिनोड को सूचना देकर सिविल कोर्ट में क्रिमिनल केस दायर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version