रांची. झारखंड के कई इलाकों में एक बार फिर 18 व 22 जनवरी को मौसम में बदलाव संभव है. ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 18 व 22 जनवरी को धुंध व गहरा कोहरा रहने की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहेंगे. इससे दिन में ठंड का असर कम रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. साथ ही यह औसत समुद्र तल से 3.1 और 4.5 किमी ऊपर देखा जा सकता है. इससे दक्षिण हरियाणा और आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. फलस्वरूप उत्तर-पश्चिम भारत में 18 जनवरी से पहला तथा 22 जनवरी से दूसरा नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इसका आंशिक असर झारखंड पर भी पड़ सकता है. जिससे मौसम में बदलाव हो सकता है. सुबह व शाम में कोहरा रहने तथा ठंडी हवा चलने से परेशानी हो सकती है.
राजधानी का पारा 0.3 व हजारीबाग का 1.7 डिग्री गिरा
इधर, 24 घंटे में राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान एक बार फिर गिर गया है. बुधवार को रांची का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस था, जबकि गुरुवार को 0.3 डिग्री सेल्सियस गिर कर 10.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. गुरुवार को भी सुबह-शाम ठंड का असर रहा. पूरे राज्य में सबसे अधिक ठंड हजारीबाग में रहा. यहां बुधवार के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी. यहां गुरुवार का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है