रांची. झारखंड में शनिवार से फिर से ठंड की वापसी के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि शनिवार से अगले कुछ दिनों तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में ठंड की वापसी संभव है. 25 जनवरी को उत्तरी इलाके यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, देवघर, गोड्डा, दुमका आदि इलाके में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. ठंडी हवा चलने से मौसम में बदलाव संभव है. वहीं, 26 जनवरी को रांची, हजारीबाग, गुमला, खूंटी, सिंहभूम, बोकारो, सिमडेगा आदि इलाके में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी हो सकती है. 26 से ही पूरे झारखंड में न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है. इससे सुबह में कोहरा व आकाश में बादल छाये रहेंगे. रात में ठंड ज्यादा लग सकती है. मौसम वैज्ञानिक श्री आनंद ने कहा है कि फिलहाल बारिश के कोई संकेत नहीं हैं. न्यूनतम तापमान में कमी आने पर ठंड की वापसी हो सकती है.
स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर
मौसम विभाग ने लोगों से मौसम में हो रहे बदलाव से सचेत व संभल कर रहने की अपील की है. तापमान के उतार-चढ़ाव का असर शरीर के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. ऐसे में फिलहाल गर्म कपड़ा का साथ नहीं छोड़ें व खान-पान पर एहतियात बरतें.तापमान में उतार-चढ़ाव रहा
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को लगभग सभी जिलों का अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव रहा. राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. जबकि, पिछले 24 घंटे में 1.6 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी. वहीं, यहां का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.0 डिग्री अधिक रहा व 24 घंटे में 1.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. राज्य में सबसे कम तापमान चतरा का 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है