13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Political news : अब हर माह होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आप सभी विधायक व मंत्री बने हैं. इनको नजरअंदाज नहीं किया जाये. सरकार की उपलब्धि को संगठन के माध्यम से ग्रास रूट तक पहुंचाने का काम करें.

रांची. कांग्रेस विधायक दल की बैठक अब हर माह के अंतिम सोमवार को होगी. इसमें संगठन को ग्रास रूट तक पहुंचाने को लेकर रणनीति बना कर उस पर काम किया जायेगा. यह निर्णय शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिया गया. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आप सभी विधायक व मंत्री बने हैं. इनको नजरअंदाज नहीं किया जाये. मंत्री समन्वय बना कर मेहनत से काम करें. सरकार की उपलब्धि को संगठन के माध्यम से ग्रास रूट तक पहुंचाने का काम करें.

सरकार व संगठन में समन्वय बना कर चलें

विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में जहां हम कमजोर रह गये, उन क्षेत्रों को चिह्नित कर काम करने की जरूरत है. हमें सरकार व संगठन के साथ समन्वय बना कर चलना है. पार्टी जो भी जवाबदेही देगी, उसे हर हाल में पूरा करना है. संगठन हमारी प्राथमिकता है. अब हर माह विधायक दल की बैठक अलग-अलग जगहों पर होगी. बैठक में आये सुझावों को लेकर पार्टी आगे बढ़ेगी. इधर, प्री बजट की बैठक में शामिल होने के कारण वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, अनूप सिंह, दीपिका पांडेय सिंह व रामेश्वर उरांव बैठक में शामिल नहीं हो सके. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पार्टी के विधायक, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें