Ranchi Coronavirus : दिल्ली की तर्ज पर झारखंड में प्लाज्मा से कोरोना संक्रमितों के इलाज की रफ्तार होगी तेज, 21 अगस्त को रिम्स में प्लाज्मा डोनेट करेंगे जवान
Coronavirus in Jharkhand : दिल्ली की तर्ज पर अब झारखंड में भी प्लाज्मा से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होगा. इसके लिए आगामी 21 अगस्त (शुक्रवार) को रांची के रिम्स में मेगा कैंप लगेगा, जिसमें कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए जवान अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पुलिसकर्मी और जवान प्लाज्मा दान कर रहे हैं. इन कोरोना वारियर्स की हौसला अफजाई जिला प्रशासन ने की है.
Coronavirus in Jharkhand : रांची : दिल्ली की तर्ज पर अब झारखंड में भी प्लाज्मा से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होगा. इसके लिए आगामी 21 अगस्त (शुक्रवार) को रांची के रिम्स में मेगा कैंप लगेगा, जिसमें कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए जवान अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पुलिसकर्मी और जवान प्लाज्मा दान कर रहे हैं. इन कोरोना वारियर्स की हौसला अफजाई जिला प्रशासन ने की है.
पुलिस लाइन स्थित स्वर्गीय यूसी झा हॉल में आयोजित कार्यक्रम में डीसी छवि रंजन, एसएसपी सुरेंद्र झा, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम एवं पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके और अब अपना प्लाज्मा दान करने वाले कोरोना वारियर्स की हौसला अफजाई की एवं प्लाज्मा दान से संबंधित उनकी शंकाओं को दूर किया. कोरोना को मात देने के बाद ठीक हो चुके पुलिसकर्मी अब अपना प्लाज्मा दान कर लोगों की जान बचाएंगे. मानव सेवा के लिए जवानों के बहुमूल्य योगदान और सम्मान में कार्यक्रम के दौरान उनके लिए ताली बजायी गयी. सभी उच्च अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने जवानों के सम्मान में ताली बजायी.
प्लाजमा डोनेशन के लिए जवानों की हुई जांच
कोरोना वायरस संक्रमण को 54 पुलिसकर्मियों ने मात दी है. स्वस्थ होने के बाद इन जवानों का प्लाज्मा डोनेशन के लिए जांच किया गया. प्रारंभिक जांच के बाद जो जवान चिकित्सकीय रूप से प्लाज्मा डोनेशन के योग्य होंगे उनका प्लाज्मा एकत्रित किया जायेगा. जवानों की जांच करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों से डीसी ने पूरी जानकारी प्राप्त की.
Also Read: सारंडा में हाथियों के कोरिडोर नष्ट करने, उसके जीवन में रुकावट डालने तथा उन्हें हिंसक बनाने के लिए कौन है जिम्मेवार !
21 अगस्त को रिम्स में लगेगा मेगा कैंप
प्रारंभिक जांच के बाद जो जवान प्लाजमा डोनेशन के योग्य होंगे, वो 21 अगस्त (शुक्रवार) को रिम्स में लगने वाले मेगा कैंप में अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे. इस दौरान डीसी छवि रंजन ने सभी कोरोना वारियर्स का धन्यवाद देते हुए कहा कि हम कोरोना की खिलाफ लड़ाई में अवश्य कामयाब होंगे.
जीवनदान साबित होगा प्लाज्मा
डीसी छवि रंजन ने कहा कि जब भी किसी पुलिसकर्मी को कॉल किया जाता है, तो सेवा ही लक्ष्य हमारा रिंगटोन बजता है. रक्तदान और प्लाज्मा देना भी सेवा है और इसमें सभी जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका है. डीसी ने कहा कि शुरुआत में जब हमारे जवान पॉजिटिव हो रहे थे, तो यह हमारे लिए चुनौती थी, लेकिन अब जवानों के स्वस्थ होने के बाद चुनौती अवसर में बदल गयी है. आज हमारे जवान कोरोना वारियर्स बनकर रिकवर हो रहे हैं और कोरोना से लड़ाई में जिनको प्लाज्मा की जरूरत होगी उनके लिए वो जीवनदान साबित होंगे.
प्लाज्मा दान है जीवन दान
कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति के लिए ओ पॉजिटिव प्लाज्मा की जरूरत का जिक्र करते हुए डीसी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर एक जवान ने अपना प्लाज्मा दान किया. मैं चाहता हूं कि मुझे हर एक जवान के लिए ताली बजाने का मौका मिले. कई जवानों ने कोरोना को मात देकर कोरोना वारियर्स का दर्जा हासिल किया है. उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कि आप प्लाज्मा डोनेट करें और किसी की जिंदगी बचायें. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और प्लाज्मा दान जीवन दान.
पुलिस अधिकारियों ने जवानों का बढ़ाया हौसला
कोरोना वारियर्स को संबोधित करते हुए एसएसपी सुरेंद्र झा ने कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं. आप कोरोना से डरे नहीं, बल्कि डटे रहे. लोगों की दुआएं आपको मिली और स्वस्थ होकर एक बार फिर से आप लोगों की सेवा में हाजिर हैं. फिलहाल जो लोग कोरोना संक्रमित हैं उनके लिए आप एक आदर्श हैं. उन्होंने ने सभी कोरोना वारियर्स को प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आने पर धन्यवाद दिया. वहीं, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष इमरान खान और समाजसेवी अतुल गेरा ने भी जवानों का हौसला बढ़ाया.
Posted By : Samir Ranjan.