11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi Crime: प्लांट में घुसकर अपराधियों ने टैंकर को किया आग के हवाले, फायरिंग से दहशत

Ranchi Crime: रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने प्लांट में घुसकर टैंकर को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद फायरिंग कर भाग निकले. टैंकर के ड्राइवर ने बताया कि चार अपराधी पहुंचे और उन्हें टैंकर से उतार दिया. इसके बाद टैंकर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. प्लांटकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

Ranchi Crime: ओरमांझी(रांची), रोहित लाल महतो-रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के रुक्का स्थित हुटुप ओपी के समीप श्री राम इंटर प्राइजेज प्लांट में अपराधियों ने उत्पात मचाया. चार अपराधियों ने प्लांट में घुसकर पानी ढुलाई करने वाले टैंकर में सोए चालक अखिलेश कुमार को उतारा और टैंकर को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. जाते समय अपराधियों ने चालक अखिलेश कुमार का मोबाइल लूट लिया. इसके बाद फायरिंग कर गाली-गलौज करते हुए वे भाग निकले.

प्लांट कर्मियों ने आग पर पाया काबू


घटना की सूचना तुरंत हुटुप ओपी और ओरमांझी थाने को दी गयी. खबर मिलते ही ओरमांझी पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक प्लांट कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था. टैंकर के ड्राइवर ने बताया कि चारों अपराधियों की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष थी.

लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की मिल चुकी थी धमकी

फोर लेन पथ नामकुम से अनगड़ा तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. सड़क निर्माण करा रही कंपनी से किसी प्रतिबंधित संगठन द्वारा लेवी के रूप में 10 प्रतिशत राशि की मांग की गयी थी. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी थी. इस वारदात को इस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना शॉर्ट सर्किट से हुई है. यह जांच का मामला है. जांच-पड़ताल की जा रही है.

Also Read: झारखंड में 3 दिन से शव के साथ रोड जाम कर बैठे हैं ग्रामीण, वाहनों की लगी लंबी कतार, देखें Video

Also Read: Hemant Soren Gift: महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे 2500 रुपये, मंईयां सम्मान योजना को लेकर आई बड़ी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें