Ranchi Crime: कारोबारी प्रिंस राज श्रीवास्तव पर रांची में जानलेवा हमला, डोरंडा थाने में घुसकर बचायी जान

Ranchi Crime: कारोबारी प्रिंस राज श्रीवास्तव पर रांची में जानलेवा हमला हुआ है. उन्होंने डोरंडा थाने में घुसकर अपनी जान बचायी. डोरंडा थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By Guru Swarup Mishra | December 21, 2024 7:14 PM

Ranchi Crime: रांची-कारोबारी प्रिंस राज श्रीवास्तव पर जानलेवा हमला हुआ है. यह घटना रांची के कडरू ओवरब्रिज के नीचे शुक्रवार की देर शाम घटी. हमलावार तीन मोटरसाइकिल पर सवार थे. उन्होंने प्रिंस का पीछा कडरू ओवरब्रिज से डोरंडा थाने तक किया. हमलावारों ने प्रिंस की कार को पीछे से क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान प्रिंस ने डोरंडा थाने में घुसकर अपनी जान बचायी और इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी.

प्रिंस के जिम से निकलने के बाद पहुंचे हमलावर


इस वारदात से पहले प्रिंस कडरू रांची के ओवरब्रिज के नीचे स्काईलाइन टावर स्थित जिम से निकलकर अपनी कार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार सात-आठ लोग आये. इनमें से तीन लोग कार के पास आए और कहा कि गाड़ी से नीचे उतरो. तीन में से दो लोग मुंह ढंके हुए थे. एक जिसका चेहरा खुला हुआ था, उसका चेहरा कार में लगे कैमरे में कैद हुआ है. उसने कार का दरवाजा खोल दिया और प्रिंस पर हमला कर दिया. किसी तरह कार का दरवाजा बंद कर प्रिंस ने कार को आगे बढ़ाना शुरू किया, तो देखा कि और चार-पांच लोग वहां थे. उनमें से एक के हाथ में चाकू था.

रांची क्राइम की खबरें यहां पढ़िए

पत्थर से भी कार पर किया हमला


प्रिंस ने प्राथमिकी में बताया है कि घटना से डर कर उन्होंने कार को डोरंडा थाना क्षेत्र की किलबर्न कालोनी स्थित अपने घर की ओर भगाया. इसके बाद भी तीन मोटरसाइकिल पर सवार हमलावर बाइक से पीछा करने लगे. ओवरटेक कर गाड़ी रोकने का प्रयास किया. किसी तरह इनलोगों से बचते हुए डोरंडा थाने के मोड़ तक पहुंचा. तब हमलावरों ने पत्थर से हमला कर कार को पीछे से क्षतिग्रस्त कर दिया. व्यू मिरर भी तोड़ दिया. किसी तरह उन्होंने डोरंडा थाने पहुंचकर अपनी जान बचायी. इसके बाद हमलावार भाग गए. चेहरे पर हमला के कारण प्रिंस घायल हो गए हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

डोरंडा थाने में दर्ज करायी गयी है प्राथमिकी


प्रिंस ने प्राथमिकी में कहा है कि उन पर हमला करनेवालों को उन्होंने कभी नहीं देखा है. उन्हें लगता है कि हमलावरों ने उनका अपहरण कर या मारकर लूटने की नीयत से घटना को अंजाम दिया है. डर से हादसे के बाद शनिवार को उन्होंने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.

Also Read: हटिया के 3 नंबर प्लेटफॉर्म पर 17 से 21 वर्ष के 4 लड़कों के कारनामे देख आरपीएफ जवान रह गए दंग

Next Article

Exit mobile version