Ranchi Crime: पंडरा में 13 लाख की लूट और फायरिंग मामले में आठ अरेस्ट, अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटे थे रुपए
Ranchi Crime: रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में 13 लाख की लूट और फायरिंग केस में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को ये जानकारी दी.
Ranchi Crime: रांची-पंडरा ओपी क्षेत्र में 13 लाख की लूट और फायरिंग मामले में रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. तीन महिलाओं समेत आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पुलिस ने लूट के दो लाख 63 हजार रुपए कैश, एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 12 गोलियां, एक स्कॉर्पियो और दो बाइक बरामद की है. आशीर्वाद आटा कंपनी के कैशियर सुमित कुमार गुप्ता से अपराधियों ने दिनदहाड़े पैसे लूट लिए थे और भागने के क्रम में एक को गोली मारकर घायल कर दिया था. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय में रविवार को प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी.
आशीर्वाद आटा के कैशियर से हुई थी लूट
पंडरा ओपी क्षेत्र में ओटीसी मैदान के पास 30 दिसंबर 2024 को दिनदहाड़े 13 लाख रुपए की लूट हुई थी. दिनदहाड़े अपराधियों ने आशीर्वाद आटा कंपनी के कैशियर सुमित कुमार गुप्ता से रुपए लूट लिए थे. इस दौरान बचाने आए सुमित को अपराधियों ने गोली मार दी थी और फरार हो गए थे. लूटकांड में गोली लगने से घायल लोटस (स्टार) होटल के मैनेजर सुमित कुमार को रविवार को मेडिका अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वारदात के बाद रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी. रांची पुलिस ने लूटकांड के बाद अपराधियों की तस्वीर जारी कर इन पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
रांची पुलिस ने इन्हें किया है गिरफ्तार
रांची पुलिस ने लूटकांड में जिन आठ को गिरफ्तार किया है, उनमें आशीर्वाद आटा का पूर्व कर्मी चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, रामगढ़ का राजेश कुमार सिन्हा, संतोष कुमार सिंह, कारू सिंह, प्रकाश साव, उसकी पत्नी नीलम देवी, बहन पूनम देवी और चंद्रशेखर की पत्नी साधना सिंह उर्फ प्रीति सिन्हा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर