रांची में 4 लोगों ने बनाया नाबालिग को अपने हवस का शिकार, किया दुष्कर्म, सभी गिरफ्तार

रांची के मांडर में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है. ये घटना तब हुई जब वो विवाह समारोह से लौट रही थी. इस मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2021 11:56 AM

रांची : मांडर में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गुड़गुड़जाड़ी गांव से गिरफ्तार कर लिया है. इनमें प्रदीप उरांव, रोशन टोप्पो, बुलेट उरांव व चैने उरांव शामिल हैं.

सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है. जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है. बताया जा रहा है कि नाबालिग सोमवार की शाम गांव के बगल में ही एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गयी थी.

वहां से सहेलियों के साथ घर लौटने के क्रम में रास्ते में उक्त चारों युवकों ने उसे पकड़ लिया और गैंगरेप किया. इस दौरान नाबालिग की सहेलियां उसे अकेला छोड़ भाग खड़ी हुई थीं. बाद में नाबालिग वहां से किसी तरह घर लौटी और घटना की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version