राजेश मुंडा अपहरण मामले में 7 गिरफ्तार , दोस्तों ने ही किया था अगवा, इस वजह से दिया था घटना को अंजाम

रांची पुलिस ने 24 घंटे में हजारीबाग के बेलूत जंगल से राजेश को किया बरामद. एक करोड़ की मांगी थी फिरौती, राजेश के मोबाइल का रहे थे इस्तेमाल.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2021 9:37 AM
an image

Jharkhand Crime News, Ranchi News रांची : अगवा जमीन कारोबारी राजेश मुंंडा को रांची पुलिस ने 24 घंटे में हजारीबाग के बेलतू जंगल से बरामद कर लिया. इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया़ लालपुर के पीस रोड निवासी राजेश मुंंडा के अपहरण में मास्टरमाइंड खूंटी निवासी विक्की तिर्की, हजारीबाग के केरेडारी थाना के बेलतू निवासी पिंटू कुमार, चतरा के टंडवा निवासी कुलदीप भुइयां, आशीष कुमार, मिथिलेश भुइयां, सूरज कुमार व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया.

इनकी गिरफ्तारी में हजारीबाग व चतरा पुलिस का काफी सहयोग रहा़. विक्की ने छह अपराधियों को दो-दो लाख देने की बात की और राजेश मुंडा का अपहरण कर बरियातू में उन्हें सौंप दिया़ उसके बाद सभी उसे लेकर हजारीबाग के बेलूत जंगल ले गये़ आरोपियाें के पास से अपहृत का मोबाइल फोन समेत आठ फोन और एक चाकू बरामद किया गया है़.

यह जानकारी सिटी एसपी सौरभ ने प्रेस वार्ता में दी़ उन्होंने बताया कि 24 अगस्त की देर रात टीम को अपराधियों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद बेलूत जंगल में छापामारी कर सभी की गिरफ्तारी हुई़. विक्की तिर्की कोकर के भाभा नगर में रहता है और राजेश मुंडा के साथ जमीन का कारोबार कर रहा था़ उससे गहरी दोस्ती की और दो महीना से राजेश मुंडा की हर गतिविधि पर नजर रख रहा था. अभी 50 लाख रुपये की जमीन राजेश मुंडा ने बेची थी,

उसी के बाद विक्की ने राजेश मुंडा के अपहरण की योजना बनायी़ एक एंबुलेंस की तरह के वैन में उसे अपहरण कर हजारीबाग ले जाया गया था़ बेलतू जंगल में राजेश मुंडा को शराब पिला कर नशा में रखा जा रहा था़ अारोपियों ने एक करोड़ की फिरौती मांगी थी, डिमांड के लिए अपहृत राजेश मुंडा के मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था़ लालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि राजेश मुंडा की पीस रोड, केएम मल्लिक रोड तथा विराज नगर में करोड़ों की जमीन है़

24 अगस्त को राजेश मुंडा की पत्नी कलावती ने करायी थी प्राथमिकी :

एसपी ने बताया कि अपहृत राजेश मुंडा की पत्नी कलावती ने 24 अगस्त को थाने में लिखित आवेदन दिया था कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पति का अपहरण कर लिया है और फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपये की मांग की है़ सूचना के बाद सिटी एसपी के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया़ टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से और अनुसंधान के जरिये मामले में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया़ साथ ही अपहृत राजेश मुंडा को सकुशल बरामद किया़

विक्की पत्नी पर रख रहा था नजर, थाना जाने के बाद भागा : सिटी एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आया है कि अपहरण करने में मुख्य भूमिका विक्की तिर्की की है, 23 अगस्त को राजेश मुंडा का अपहरण किया था़ विक्की 23 अगस्त तक राजेश मुंडा की पत्नी और परिवार के साथ रह रहा था़ उन्हें ढांढस दे रहा था़ 24 अगस्त को पत्नी कलावती जब थाना चली गयी तो वह भाग गया और पत्नी काे धमकी देने लगा कि पुलिस के पास जाने के लिए मना किये थे, अब अंजाम बुरा होगा़

विक्की ने अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती की योजना बनायी :

विक्की तिर्की को यह पता था कि अपहृत राजेश मुंडा के पास वर्तमान में जमीन खरीद-बिक्री के लगभग 50 लाख रुपये है़ं उसके बाद विक्की ने एक करोड़ की फिरौती के लिए अपहरण की योजना बनायी और घटना को अंजाम दिया़ छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी दीपक कुमार, लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, राम रेखा पासवान, राहुल कुमार, विकास कुमार सिंह, अकरम खान, राम कुमार राम और पंकज कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version