एरेनियुस टोप्पो हत्याकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मांडर NH-74 मार्ग जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

Ranchi Crime News: रांची के मांडर में हुए एरेनियुस टोप्पो हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने एनएच-74 मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस के अधिकारियों ने जब ग्रामीणों को समझाया बुझाया तब जाकर जाम हटा.

By Sameer Oraon | November 30, 2024 12:48 PM
an image

रांची, तौफीक आलम (मांडर) : मांडर थाना क्षेत्र के बिसाहा खटंगा गांव निवासी एरेनियुस टोप्पो (56 वर्ष) की शुक्रवार सुबह में उनके घर के नजदीक स्थित खेत में धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद शनिवार को स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मांडर थाना गेट के बिल्कुल सामने एनएच-74 मार्ग को जाम कर दिया था. जिससे रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि, अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाने बुझाने के जाम हटा लिया गया.

एरेनियुस टोप्पो बेड़ो में जनसेवक के पद पर थे कार्यरत

बता दें कि एरेनियुस टोप्पो (पिता जोसेफ टोप्पो) बेड़ो में जनसेवक के पद पर कार्यरत थे. उनकी हत्या की खबर मिलने के बाद से ही बेड़ो के प्रखंडकर्मियों में भारी आक्रोश है. मांडर पुलिस ने शुक्रवार को ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था. बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह को ही अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

घर के पास स्थित खेत में गये थे एरेनियुस तभी हुई हत्या

जानकारी के अनुसार एरेनियुस टोप्पो प्रतिदिन की तरह अपने मवेशी को लेकर घर के नजदीक ही स्थित खेत में गये थे. जहां मवेशी को बांधने व खेती बारी के अन्य काम निबटाने के बाद वह ड्यूटी करने बेड़ो जाते थे. खेत के पास एक छोटा सा कमरा भी बना हुआ है. जिसकी चाबी शुक्रवार को घर में ही भूल गये थे. इसके बाद उन्होंने चाबी लाने के लिए घर में फोन किया. थोड़ी देर बाद उनकी नतिनी नेहा सुरीन चाबी लेकर खेत पहुंची तो उसने एक अज्ञात व्यक्ति को भागते और खून से लथपथ एरेनियुस टोप्पो को जमीन पर पड़ा देखा.

Also Read: JPSC-JSSC: झारखंड में 3 महीने के अंदर 28000 से ज्यादा पदों पर बहाली, यहां देखें डिटेल्स

एरेनियुस के सिर व चेहरे पर पाये गये थे जख्म के गहरे निशान

एरेनियुस टोप्पो के सिर व चेहरे पर जख्म के गहरे निशान पाये गये थे. उसकी नतिनी नेहा सुरीन ने इसकी सूचना फोन पर अपनी नानी को दी. इसके बाद अगल बगल के लोग वहां पहुंचे और एरेनियुस को मांडर स्थित एक निजी अस्पताल ले गये. लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो गयी थी. मामले को लेकर मृतक की पत्नी मैक्सिमा कुजूर के बयान पर मांडर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस की छानबीन अब तक जारी है.

एफएसएल टीम भी पहुंची थी मामले की जांच के लिए

एरेनियुस हत्याकांड की जांच के लिए शुक्रवार को एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी. बता दें कि मृतक एरेनियुस टोप्पो की कोई संतान नहीं है. उनकी पत्नी मैक्सिमा कुजूर मांडर स्थित संत जेवियर उच्च विद्यालय में शिक्षिका है. संतान नहीं होने को लेकर उन्होंने रिश्ते में अपनी नतिनी नेहा सुरीन को बचपन से ही अपने घर में रखा है. 14 वर्षीय नेहा सुरीन 9 वीं कक्षा में पढ़ती है.

Also Read: Jharkhand Assembly: झारखंड में स्पीकर का कब होगा चयन, विधानसभा सत्र को लेकर कार्यक्रम तय

Exit mobile version