अपराधी की गोली से घायल व्यवसायी गोपाल की रिम्स में मौत, चिकित्सकों ने पुलिस को बतायी बड़ी वजह

घायल गोपाल हमलावर से भिड़ गये. उन्होंने अपराधी से उसकी पिस्टल छीन ली थी. उसी रात 10:00 बजे उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. बाद में रिम्स की पुरानी बिल्डिंग स्थित कैजुअल्टी ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन कर उनके पेट में फंसी गोली निकाल दी गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2023 5:27 AM

रांची : रातू रोड के लाहकोठी के पास अपराधी द्वारा चलायी गयी गोली से घायल हुए व्यवसायी गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव (42) की रिम्स में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी. रिम्स के चिकित्सकों ने इसकी जानकारी सुखदेवनगर पुलिस को दे दी है. चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि जिस दिन व्यवसायी को रिम्स में भर्ती किया गया था, उसी दिन ऑपरेशन कर शरीर से गोली निकाल दी गयी थी. लेकिन, पेट में संक्रमण होने के कारण उनकी स्थिति बिगड़ती चली गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी. सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. इस संबंध में बुधवार को उनकी पत्नी प्रीति श्रीवास्तव के बयान पर सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव की अपर बाजार के जैन मंदिर के समीप वंश इंटरप्राइजेज नामक टायर व हेलमेट की दुकान है. उनके दो पुत्र वंश और अंश श्रीवास्तव हैं.

Also Read: रांची : दो गोलियां लगने के बाद भी घायल व्यवसायी ने अपराधी से छीन ली पिस्टल, तो फिर मारा चाकू

यह है मामला

रातू रोड के लाहकोठी के पास 11 दिसंबर रात 9:00 बजे एक अपराधी ने व्यवसायी गोपाल प्रसाद पर तीन गोलियां चलायी थीं. एक गोली मिस कर गयी, जबकि दूसरी गोली उनके सीने में और तीसरी गोली पेट में जा लगी. घायल गोपाल हमलावर से भिड़ गये. उन्होंने अपराधी से उसकी पिस्टल छीन ली थी. उसी रात 10:00 बजे उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. बाद में रिम्स की पुरानी बिल्डिंग स्थित कैजुअल्टी ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन कर उनके पेट में फंसी गोली निकाल दी गयी थी. लेकिन, उन्हें पूरी तरह होश नहीं आया था. वे सोमवार से गुरुवार तक वेंटिलेटर पर ही थे. ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति में कभी सुधार नहीं आया.

Next Article

Exit mobile version