रांची : रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम, पिर्रा में गुरुवार की सुबह 10.30 बजे कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. उन पर 11 गोलियां बरसायी गयीं. गंभीर हालत में उन्हें मेडिका अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह फॉर्च्यूनर पर सवार थे. महाराष्ट्र नंबर के स्कॉर्पियो से आये करीब चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी.
अभिषेक श्रीवास्तव सुबह 10.15 बजे रांची जाने की बात कह कर घर से निकले थे. उनका घर रिंग रोड से आधा किलोमीटर दूर है. वे रिंग रोड की ओर जा रहे थे, तभी सामने से सफेद रंग की स्कार्पियो कार आयी. इससे दो अपराधी मंकी कैप पहन कर निकले और सामने से उनकी फॉर्च्यूनर कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. एक अपराधी दोनों हाथ में पिस्टल लेकर फायरिंग कर करता रहा, जबकि दूसरा अपराधी फायरिंग करने के बाद स्कार्पियो में वापस आकर पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने लगा. दो अपराधी कार में बैठे थे. गोली मारने के बाद स्काॅर्पियो पर सवार होकर अपराधी वाहन को बैक कर रिंग रोड की तरफ भाग गये. घटना के दौरान गोली चलने की आवाज सुन कर लोग घरों में घुस गये. बाद में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और अभिषेक को मेडिका अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने घटनास्थल से 11 खोखे बरामद किये.
गले में एक, छाती में तीन व हाथ में दो गोली मारी गयी
मेडिका से शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. सूत्रों के अनुसार, अभिषेक को एक गोली गले में, तीन गोली छाती व दो गोली दोनों हाथों में लगी है. वह खुद वाहन चला रहे थे. वाहन के फ्रंट और ड्राइवर साइड में शीशे पर सात-आठ गोलियां चलायी गयीं. इससे ड्राइवर साइड के दोनों विंडो के शीशे चकनाचूर हो गये. सामने से गोली चलाने पर एक गोली कार के आर-पार हो गयी. अभिषेक श्रीवास्तव पिपरवार, मगध व पुरनाडीह साइडिंग में कोयला लिफ्टिंग का कारोबार करते थे. इधर, सूचना मिलने के बाद सिटी सह प्रभारी ग्रामीण एसपी राजकुमार मेहता, रातू व सदर थाना प्रभारी, कई कोयला कारोबारी आदि उनके घर व मेडिका अस्पताल पहुंचे. इधर, एफएसएल की टीम ने अभिषेक श्रीवास्तव की कार की जांच की.
हत्या के पीछे टीएसपीसी का हाथ होने की आशंका
हत्या के पीछे टीएसपीसी का हाथ होने की भी आशंका जातयी जा रही है. क्योंकि, कुछ दिनों पहले टीएसपीसी के इरफान ने उनसे रंगदारी मांगी थी. हालांकि अभिषेक ने इस बाबत लिखित शिकायत नहीं की थी. ज्ञात हो कि 20 दिन पहले पिपरवार में अभिषेक श्रीवास्तव के एक पोकलेन व डंपर को जलाने की बात सामने आयी थी. हालांकि, शाॅर्ट सर्किट से दोनों वाहन के जलने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
घटना को अंजाम देने के पहले की गयी थी रेकी
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह 10 बजे एक स्काॅर्पियो यहां आकर लौट गयी थी. बाइक पर सवार दो युवक लगातार घूम रहे थे. पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. सीडीआर व काॅल डंप निकालने की तैयारी है. इसके अलावा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है. घटना के बाद मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
टीएसपीसी की ओर से धमकी के बाद हत्या की बात सामने आयी है. इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है. हालांकि, अभिषेक ने इस संबंध में किसी भी थाने में कभी लिखित शिकायत नहीं की थी. मामले की जांच के लिए मुख्यालय-टू डीएसपी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. इसमें खलारी डीएसपी सहित दो डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मी को शामिल किया गया है.
राजकुमार मेहता, सिटी सह प्रभारी ग्रामीण एसपी