रांची में तीन महिलाओं से चेन की छिनतई कर अपराधी फरार, पुलिस जांच में जुटी

महिला की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह दिन में पिंजरा पोल मुहल्ला में जगदीश भंडार के पास से गुजर रही थी

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2024 5:14 AM

रांची : राजधानी रांची में अलग-अलग स्थानों पर 10 फरवरी को तीन महिलाओं के गले से चेन छीन कर बाइक सवार अपराधी फरार हो गये. पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के दीपाटोली स्थित हुंडई शो-रूम कैंपस के अंदर घटी. वहीं दूसरी घटना में कोतवाली थाना क्षेत्र के पिंजरापोल मुहल्ले में अपराधी महिला के गले से चेन छीनकर भाग निकले. दीपाटोली स्थित हुंडई शो-रूम कैंपस के अंदर हुई घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने सदर थाना में केस दर्ज कराया है. उसने प्राथमिकी में कहा है कि 10 फरवरी को वह अपने फ्लैट में रहने वाली सहेली के साथ प्लेटयू होटल जाने के लिए निकली थी.

जैसे ही वह हुंडई शो-रूम के कैंपस में सवा 12 बजे के करीब पहुंची, पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति ने गले से सोने की चेन (लगभग 15 ग्राम) छीन ली. साथ ही सहेली के गले से भी आर्टिफिशियल चेन छीन कर फरार हो गया. बाहर सड़क पर उसका सहयोगी बाइक लेकर खड़ा था. वह बाइक पर बैठकर सहयोगी के साथ फरार हो गया. वह नारंगी रंग का जैकेट पहना था और मुंह पर मास्क लगाये हुए था.

Also Read: Jharkhand Breaking News: रांची के नामकुम में बच्चे के साथ जा रही महिला से चेन की छिनतई

उधर, दूसरी घटना में कोतवाली थाना क्षेत्र के पिंजरापोल मुहल्ले में बाइक सवार दो अपराधी महिला माधुरी सिंह के गले से चेन छीनकर फरार हो गये. इस बाबत महिला की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह दिन में पिंजरा पोल मुहल्ला में जगदीश भंडार के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी पीछे से आये और जबरन धक्का मारने के बाद गले से लॉकेट लगा चेन छीन लिया. चेन की अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपये है. पुलिस अपराधियों के बारे में सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version