Ranchi Crime News: दुर्गा पूजा में रांची के चोरों की चांदी, घरों में सेंधमारी के साथ मोबाइलों पर हाथ साफ

दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी रांची में चोरों का आतंक बना रहा. चोरों ने इस दौरान पूजा पंडाल घूमने आए लोगों के मोबाइल पर हाथ साफ किया या फिर मेला घूमने गए लोगों के घरों में सेंधमारी की.

By Kunal Kishore | October 14, 2024 1:52 PM

Ranchi Crime News : राजधानी में चोरों ने पूजा पंडाल घूमने आये दो लोगों के मोबाइल उड़ा लिये जबकि बंद घर का ताला तोड़ कर नकद सहित जेवरात व कई सामानों की चोरी कर ली.

पूजा पंडाल में देखने गया था लेजर शो

मोबाइल चोरी की पहली घटना रांची रेलवे स्टेशन के नजदीक दुर्गा पूजा पंडाल में घटी. यहां धुर्वा सेक्टर तीन निवासी आदित्य पांडेय की मोबाइल चोरी कर ली गयी. उन्होंने इस बाबत चुटिया थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता युवक के अनुसार वह अपने दोस्तों के साथ रांची रेलवे स्टेशन के नजदीक दुर्गा पूजा पंडाल घूमने आया था. यहां लेजर शो देखकर निकलने के बाद उन्हें पता चला कि उनके मोबाइल की चोरी हो गयी है. वहीं दूसरी घटना में पुराना विधानसभा मैदान स्थित दुर्गा पूजा पंडाल देखने गये हाइकोर्ट के अधिवक्ता डिबडीह निवासी राजेश कुमार के पॉकेट से चोरों ने दो मोबाइल उड़ा लिये. इस मामले में उन्होंने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 11 अक्तूबर की देर रात वह दुर्गा पूजा पंडाल देखने गये थे. इस दौरान उनके जींस के पॉकेट से दो मोबाइल की चोरी कर ली गयी.

घर से दो लाख नकद व जेवरात ले उड़े चोर

परिवार के साथ कोयंबटूर घूमने गये बड़ा घाघरा निवासी सुदर्शन कच्छप के घर में चोरी हो गयी. मामले में उन्होंने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि तीन अक्तूबर को वह सपरिवार कोयंबटूर घूमने गये थे. 11 अक्तूबर को घर लौटे, तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर दो आलमारी का ताला भी टूटा पाया. आलमारी में रखे चार लाख 20 हजार रुपये की दो सोने की चेन, चार सोने की कान बाली, सोने की अंगुठी, चांदी के दो पायल और नकद दो लाख रुपये चोर ले गये. उन्होंने दो लाख रुपये घर के निर्माण के लिए रखा था.

आंगनबाड़ी का ताला तोड़ चोरी

चुटिया थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर रेलवे कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर चोरों ने सामान चुरा लिये. घटना को लेकर आंगनबाड़ी सेविका रीना मुंडा ने चुटिया थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र किराये के मकान में चलता है. यहां से चोरों ने एक गैस सिलिंडर चूल्हा, 30 किलो चावल और डिब्बा सहित पांच किलो दाल की चोरी की है.

सोलंकी चौक से कार की चोरी

हजारीबाग के बरही बाजार निवासी बुजुर्ग रणविजय सहाय के कार की चोरी 10 अक्तूबर को सोलंकी चौक से हो गयी. मामले में उन्होंने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि उनको दिल्ली जाना था. इसलिए वे अपनी जेन कार से हजारीबाग से रांची पहुंचे. कार को उन्हें रांची में अपने एक रिश्तेदार के यहां रखकर जाना था. इसी क्रम में सोलंकी चौक पर वे कार से उतरकर सब्जी खरीदने लगे. वापस आकर देखा, तो कार गायब थी. कार में ही गाड़ी के कागजात, लैपटाॅप, विभिन्न बैंकों के पासबुक थे.

Also Read: Durga Puja Violence: मूर्ति विसर्जन को लेकर गढ़वा में थमा बवाल, देर रात प्रशासन की देख-रेख में निकाला गया जुलुस

Next Article

Exit mobile version