रांची में पैसों की लेनदेन मामले में दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल
सौरभ अपने अन्य चार लोगों के साथ आकर अब्दुल से उधार पैसों की मांग की. दोनों के बीच कहा-सुनी हुई और मारपीट हो गयी. दूसरे पक्ष के लोगों ने भी कोल्ड ड्रिंक के कांच का बोतल से हमला कर दिया.
कांके: रांची में पिठोरिया थाना के ठीक सामने चाय दुकानदार व बोतलबंद पानी का व्यापार करनेवाले के बीच शनिवार शाम चार बजे पैसों की लेनदेन को लेकर मारपीट हुई. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज रिम्स में चल रहा है. मामले में पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम राय ने बताया कि पतरातू निवासी सौरभ पानी सप्लाई का काम करता है.
वहीं दुकानदार अब्दुल कलाम के पास सौरभ का कुछ पैसा बाकी था. सौरभ अपने अन्य चार लोगों के साथ आकर अब्दुल से उधार पैसों की मांग की. दोनों के बीच कहा-सुनी हुई और मारपीट हो गयी. दूसरे पक्ष के लोगों ने भी कोल्ड ड्रिंक के कांच का बोतल से हमला कर दिया. जिसमें पिठोरिया निवासी अब्दुल व दूसरे पक्ष के पतरातू निवासी राॅकी यादव व धीरज कुशवाहा घायल हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वृद्ध को मारपीट कर घायल किया
थाना क्षेत्र के बुद्धा नगर काॅलोनी आनंदनगर में शुक्रवार की रात को अज्ञात अपराधियों ने 60 वर्षीय अनिल शर्मा पर हमला कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार अनिल अपने निर्माणाधीन मकान में रह कर मजदूरों से प्लस्तर का काम करा रहे थे. शुक्रवार की रात करीब 10 बजे अज्ञात अपराधी मकान में पहुंच कर उनकी पीटाई कर फरार हो गया. घटना के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.