स्कूली छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी मामले में CM हेमंत सख्त, अपराधी की धर-पकड़ के लिए पुलिस एक्टिव

Ranchi Crime News: रांची में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में सीएम हेमंत के निर्देश के बाद पुलिस रेस में आ गयी है. सिटी एसपी को निर्देश दिया गया है कि वे सुरक्षा के सख्त इंतजाम करें.

By Sameer Oraon | December 14, 2024 9:05 PM
an image

रांची: राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी के मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गंभीर हैं. उन्होंने रांची पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द छेड़खानी करनेवालों पर कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस जांच में जुटी गयी है और हर पहलू की जांच की जा रही है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के साथ सीसीटीवी में कैद छेड़खानी का वीडियो वायरल होने पर मुख्यमंत्री ने सख्ती से कार्रवाई कर जल्द सूचित करने का आदेश रांची पुलिस को दिया है.

स्कूल की छात्राओं से छेड़खानी मामले में आईजी से लेकर डीआईजी तक ने की जांच

अपर बाजार में स्कूल की छात्राओं से छेड़खानी करने के मामले में शनिवार को रांची जोनल आइजी अखिलेश झा, डीआइीजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने संयुक्त रूप से जांच की. जांच के दौरान जांच के दौरान पुलिस अधिकारी घटना की जांच की. इस दौरान वहां के लोगों से पूछताछ की. इस दौरान लोगों ने बताया कि घटना स्थल पर सुबह के समय पुलिस नहीं रहती है. जिसके कारण आरोपियों को घटना को अंजाम देने का मौका मिला. इसके बाद पुलिस की टीम ने स्कूल जांच छात्राओं और स्कूल के प्राचार्य से घटना की जानकारी ली. इस दौरान छात्रों ने छेड़खानी की घटना की जानकारी दी.

Also Read: Sarkari Naukari: झारखंड में होने वाली है 52 हजार शिक्षकों की बहाली, खुलेगा 500 CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस

सुरक्षा के इंतजाम के लिए सिटी एसपी को दिया गया निर्देश

जांच करने के बाद पुलिस अधिकारी वापस कोतवाली थाना पहुंचे और बैठक कर दोबारा इस तरह से घटना नहीं हो. इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम करने का निर्देश सिटी एसपी को दिया गया है. एसएसपी ने सिटी एसपी को निर्देश दिया गया वे विभिन्न शिक्षण संस्थान के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण कर पुलिस को एक रिपोर्ट सौंपेंगे. विशेषकर इस बिंदु पर कि स्कूल जाने और छुट्टी के बाद कहां और कौन सा इलाका सुनसान रहता है, ताकि वहां सुरक्षा के इतेजाम किये जा सकें. शिक्षण संस्थानों के बाहर पुलिस की गश्ती तेज करने और पुलिस के स्तर से सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो. और इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले पर सख्त कार्रवाई की जा सकें. पूरे मामले में सूचना मिलने से लेकर पुलिस के स्तर से क्या कार्रवाई की गयी. पुलिस के स्तर से कहीं लापरवाही तो नहीं बरती है. इस बिंदु पर भी सिटी एसपी से रिपोर्ट मांगी गयी है. एसएसपी ने बताया गया कि अगर जांच में कोई पुलिसकर्मी का पुलिस पदाधिकारी दोषा जाता है, तब पुलिस उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. टीम उसके तलाश में छापेमारी कर रही है.

आरोपी के बारे में सूचना देने वाले को मिलेगा 10 हजार रुपये इनाम

छेड़खानी की घटना में शामिल आरोपी की पहचान पुलिस ने जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फिरोज अली के रूप में की है. यह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड का रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपी की पहचान के बाद इसके घर में भी छापेमारी की. लेकिन वह फरार मिला. जिसके बाद रांची पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वालों के लिए 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है. जानकारी देने वाले का नाम और पता गुप्त रख जायेगा. पुलिस के अनुसार दूसरे स्थान से सीसीटीवी कैमरा से जरिये घटना में प्रयुक्त स्कूटी के नंबर हासिल करने के बाद आरोपी तक पुलिस पहुंची है. पुलिस ने स्कूटी में प्रयुक्त आरोपी का स्कूटी जब्त कर लिया है. इसके अलावा उसके भाई से भी आरोपी के बारे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी के परिजनों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है, ताकि जल्द से आरोपी के बारे जानकारी एकत्र कर उसे गिरफ्तार किया जा सकें.

Also Read: Health News: क्यों होती है न्यूरोमस्कुलर डिसफंक्शन की समस्या, डॉ संजय ने SNMMCH धनबाद के कार्यक्रम में दी जानकारी

विरोध में छात्राओं ने किया स्कूल में लाठी लेकर प्रदर्शन

घटना के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग भी स्कूल पहुंचे और छात्राओं से मामले की जानकारी ली. कुछ लोगों को छात्राओं की सुरक्षा को लेकर उन्हें लाठी भी प्रदान किया गया. जिसके बाद छात्राओं ने स्कूल परिसर में घटन के विरोध में अपने हाथ में लाठी लेकर प्रदर्शन किया. यह कहते हुए कि वे अब छेड़खानी करने वाले को सबक सिखायेंगे. स्कूल पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता सोमदत्त ने बताया कि उनके द्वारा छात्राओं को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गयी है. इसके अलावा छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के बारे भी जानकारी दी गयी है.

Exit mobile version