Loading election data...

रांची की दुकान से हथियार के बल पर छह लाख के जेवरात की लूट

सूचना मिलने के बाद वहां सिटी एसपी राजकुमार मेहता, हटिया डीएसपी और पुंदाग पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने आशंका जतायी है कि अपराधियों ने रेकी के बाद लूट की होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2024 9:50 PM
an image

रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड स्थित गोल्ड प्लाजा नामक ज्वेलरी दुकान में घुसकर अपराधियों ने हथियार के बल पर छह लाख मूल्य के जेवरात लूट लिये. वारदात बुधवार को दिन के करीब 12.20 बजे हुई, जिसे बाइक सवार तीन अपराधियों ने अंजाम दिया. पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. भागने के दौरान अपराधियों की एक पिस्टल घटनास्थल पर ही गिर गयी, जबकि अपराधियों ने एक बाइक भी छोड़ दी है.

सिटी एसपी व अन्य ने पहुंच कर ली जानकारी : 

इधर, सूचना मिलने के बाद वहां रांची सिटी एसपी राजकुमार मेहता, हटिया डीएसपी और पुंदाग पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने आशंका जतायी है कि अपराधियों ने रेकी के बाद लूट की होगी. पुलिस को आशंका है कि लूट को अंजाम देने में अपराधियों ने संभवत: चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया होगा या बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाया है. जानकारी के अनुसार, अपराधी इलाही नगर की ओर भागे थे. इसलिए पुलिस इस रूट में भी लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच कर रही है.

व्यवसायी दिलेरी दिखाते हुए लुटेरों से भिड़े, किया पीछा : 

दुकान संचालक मनोज वर्मा ने बताया कि पहले दुकान में एक युवक घुस रहा था. लेकिन इस दौरान वह दुकान में नहीं थे. दुकान में मौजूद मनोज वर्मा के बेटे ने युवक से जूता उतारकर प्रवेश करने के लिए कहा. युवक ने दुकान में प्रवेश करने के बाद लेटेस्ट डिजाइन की सोने की चेन मांगी. इसके साथ ही ढोलना दिखने को कहा. जैसे ही युवक को चेन दिखायी गयी कि इसी बीच मास्क और टोपी पहने एक युवक दुकान में बुके लेकर घुसा. दुकान संचालक ने बताया कि युवक खुद को ऐसा दिखाने का प्रयास कर रहे थे कि उन्हें किसी पार्टी में जाना है. इसलिए वह जेवरात खरीदने पहुंचे थे. लेकिन चेन दिखाते हुए एक-दो युवक ने पिस्टल निकाल ली और गोली मारने की धमकी देते हुए चेन लूट ली. इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी पर पिस्टल और हेलमेट से हमला भी किया. लेकिन व्यवसायी ने दिलेरी दिखाते हुए उनसे हाथापाई की और उनको धमकाया भी. जिसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले.

Also Read: रांची में तीन महिलाओं से चेन की छिनतई कर अपराधी फरार, पुलिस जांच में जुटी
छह लाख कीमत की छह सोने की चेन लूटी : 

व्यवसायी ने बताया कि अपराधी छह लाख रुपये कीमतवाली छह सोने की चेन ले गये हैं. जब अपराधी बाहर भागे, तब भी उन्होंने अपराधियों का पीछा किया. जिस कारण अपराधी बाइक छोड़कर भाग निकले. घटना के दौरान दुकान में महिला ग्राहक भी मौजूद थी, जिनके साथ भी अपराधियों ने धक्का- मुक्की की.

घटना के पीछे स्थानीय अपराधियों का हाथ हो सकता है. दुकान संचालक ने दिलेरी का परिचय दिया है. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई के लिए हटिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है.

राजकुमार मेहता, सिटी एसपी, रांची

Exit mobile version