10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi crime news : नर्स ने बेचा दिया था 5 दिन के बच्चे को, पुलिस ने कराया मुक्त, जानिए क्या है पूरा मामला

हिंदपीढ़ी पुलिस ने एक महिला व पुरुष के पास से पांच दिन के बच्चे को मुक्त कराया गया है.

रांची : हिंदपीढ़ी पुलिस व दिया सेवा संस्थान (डीएसएस) की सचिव सीता स्वांसी के संयुक्त प्रयास से पीपी कंपाउंड,ग्वाला टोली रोड स्थित जन्नत अपार्टमेंट में रह रही एक महिला व पुरुष के पास से पांच दिन के बच्चे को मुक्त कराया गया है. बच्चे काे आरोग्य भवन स्थित करुणा अनाथालय को सौंप दिया गया़ इसके बाद करुणा अनाथालय ने बच्चे को इलाज के लिए रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती कराया है़

इसकी सूचना सीडब्ल्यूसी को दे दी गयी है़ इस संबंध में सीता स्वांसी द्वारा हिंदपीढ़ी थाना में रोसलीन लकड़ा व नेमस तिर्की के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ बताया जाता है कि रोसलीन लकड़ा की कोई परिचित सदर अस्पताल में नर्स है. उसने ही नामकुम की किसी महिला से बच्चे को खरीद कर रोसलीन को सौंपा था़

इधर, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश कुमार ने बताया कि बच्चे की खरीद-बिक्री मामले की जांच की जायेगी. आरोपी महिला-पुरुष के साथ ही सदर अस्पताल की नर्स से नामकुम की महिला के बारे में जानकारी ली जायेगी़

पार्टी की हो रही थी तैयारी, उस समय पहुंची टीम : सीता स्वांसी ने बताया कि उन्हें रविवार को सूचना मिली कि पांच दिन के बच्चा को गैर कानूनी तरीके से रखा गया है़ इसके बाद सीडब्ल्यूसी के साथ ही सिटी एसपी को सूचना दी गयी.

फिर सीता स्वांसी, सीमा तिग्गा, बाल संरक्षण इकाई की सीमा शर्मा व देवधारी विश्वकर्मा बच्चे को मुक्त कराने चुटिया व हिंदपीढ़ी पुलिस को लेकर जन्नत अपार्टमेंट पहुंचे तो देखा कि वहां पार्टी की तैयारी चल रही थी़ कुछ लोग भी आये हुए थे़ पुलिस व संस्था के लोगों को देखकर सभी घबरा गये़ बच्चे के संबंध में पूछने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके. इसके बाद पुलिस बच्चा को मुक्त करा कर ले आयी़

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें