Loading election data...

Ranchi News : चुटिया में सोना चमकाने के नाम पर जेवरात की ठगी

Ranchi News : चुटिया स्थित मुकचुंद टोली सूर्या कॉलोनी निवासी बुजुर्ग दंपत्ति से बुधवार को जेवरात की ठगी कर ली गयी. ठगों ने जेवरात साफ करने का बहाना बनाया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 12:47 AM

रांची. चुटिया स्थित मुकचुंद टोली सूर्या कॉलोनी निवासी बुजुर्ग दंपत्ति से बुधवार को जेवरात की ठगी कर ली गयी. ठगों ने जेवरात साफ करने का बहाना बनाया था. घटना को लेकर आर्मी से अजय कुमार ने चुटिया थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस को संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. जिसके आधार पर पुलिस दोनों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार एक ठग पहले अजय कुमार के घर पहुंचा और कहा कि वह मार्बल और टाइल्स को चमकाने का काम करते हैं. कंपनी की तरफ से उन्हें घर-घर भेजकर अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए कहा गया है.

बुजुर्ग दंपती झांसे में आये, ठगी की

पहले ठग ने मार्बल और टाइल्स को केमिकल डाल कर चमका दिया, फिर घर में ही रखे पीतल के दो बर्तनों को साफ कर दिया. बुजुर्ग दंपती के झांसे में आने के बाद ठग ने कहा कि उनके पास सोना चमकने वाला पाउडर भी है. इसी दौरान अजय कुमार की पत्नी ने सोने का कंगन और चेन निकालकर चमकाने के लिए दे दिया. इसके बाद ठग ने एक पोटली में रखकर वापस भी कर दिया. इसी दौरान वहां दूसरा ठग भी पहुंचा और बड़ी चालाकी से पोटली बदल ली. फिर दोनों यह कहते हुए वहां से चले गये कि इसे 10 मिनट के बाद खोलियेगा. आरोपियों के वहां से जाने के बाद जब दंपती ने पोटली खोली, तो जेवरात गायब मिले. इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version