Ranchi Crime News: रातू लूटकांड में शामिल आरोपियों का पोस्टर जारी, सूचना देने वाले को मिलेगा 20 हजार का इनाम
Ranchi Crime News: रातू में पेट्रोल पंप के कर्मियों से लाखों रुपये की लूटपाट करने वाले आरोपियों के पोस्ट जारी कर दिय गये हैं. आरोपियों का पता बताने वाले को पुलिस 20 लाख रुपये का इनाम देगी.
रांची : रांची के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत काठीटांड स्टेट बैंक के पास पेट्रोल पंप के कर्मियों से पैसे छिनतई करने वाले आरोपियों के पोस्टर जारी कर दिये गये हैं. आरोपियों का पता बताने वालों को पुलिस 20 हजार रुपये का इनाम देगी. सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखने की बात कही गयी है. बता दें कि 26 दिसंबर को अपराधियों ने दिन दहाड़े पेट्रोल पंप के कर्मी से 13.66 लाख लूट लिये थे.
क्या है प्रेस रिलीज में
रांची पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि काठीटांड स्थित स्टेट बैंक के पास हुए लूटकांड में शामिल अपराधियों की पहचान हो गयी है. अपराधियों के बारे में कोई भी बेझिझक सूचना दे सकता है. सूचना देने वाले को 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.
किन नंबरों पर दी जा सकती है सूचना
जिस भी व्यक्तियों को आरोपियों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वे इन नंबरों पर कॉल कर सकता है.
रांची एसएसपी- 9431706136
रांची पुलिस अधीक्षक ग्रामीण- 9431706138
पुलिस उपाधीक्षक रांची हेड क्वार्टर- 9431706142
रातू थाना प्रभारी- 9431706175
क्या है मामला
बता दें कि 26 दिसंबर को रातू के रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मी से दिनदहाड़े अपराधियों ने 13.66 लाख रुपये छीनकर भाग गये थे. यह घटना एसबीआइ रातू शाखा के मुख्य गेट पर दोपहर करीब 12.30 बजे घटी थी. उस वक्त पंप के कर्मी बिमल मिश्रा अपने एक सहकर्मी अनीश कुमार के साथ (कार जेएच01बीपी-7616) से रुपये जमा करने बैंक आये थे. लेकिन बैंक में घुसने से पहले ही अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. अपराधी पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे. इसके बाद इस संबंध में रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
Also Read: HMPV वायरस से बचाव को लेकर झारखंड में भी गाइडलाइन जारी, स्वास्थ्य विभाग की क्या है तैयारी?