Ranchi Crime News: रांची सदर अस्पताल परिसर में दो नाबालिगों से दरिंदगी, सभी चारों आरोपी हैं नाबालिग
Ranchi Crime News: रांची के सदर अस्पताल परिसर स्थित डॉक्टर्स-स्टाफ क्वार्टर में दो नाबालिगों से दरिंदगी की गयी है. सभी चारों आरोपी नाबालिग हैं. सूचना मिलते ही लोअर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और चारों आरोपियों को अपने साथ ले गयी.
Ranchi Crime News: रांची-रांची के सदर अस्पताल परिसर स्थित डॉक्टर्स-स्टाफ क्वार्टर में शुक्रवार की देर रात दो नाबालिगों से दुष्कर्म की वारदात हुई है. इस मामले में लोअर बाजार पुलिस चारों आरोपियों को अपने साथ ले गयी है. दुष्कर्म की वारदात में शामिल सभी आरोपी नाबालिग हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात प्रतिमा विसर्जन के लिए सदर थाना क्षेत्र की दो लड़कियां गयी थीं. लौटने के क्रम में चार नाबालिग लड़कों ने उन्हें बहलाया-फुसलाया. फिर रात में दोनों लड़कियों को लेकर सदर अस्पताल परिसर में बने डॉक्टर्स-स्टाफ क्वार्टर में खाली पड़े एक कमरे में दो नाबालिग लड़के अपने साथ दो नाबालिग लड़कियों को लेकर घुस गये. इसके बाद कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, जबकि दो अन्य नाबालिग लड़के कमरे के बाहर पहरा देने लगे.
लड़कों से पूछताछ में हुआ खुलासा
कुछ समय बाद अस्पताल के स्टाफ और सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे. लड़कों को देखकर पूछताछ की. तब उनलोगों ने बताया कि उनके दो साथी दो लड़कियों के साथ कमरे में हैं. जब कमरा खुलवाने की कोशिश की गयी, तो वे कमरा नहीं खोल रहे थे. जब कमरा खोला, तो लड़कियों के साथ दो लड़के मिले. सभी नाबालिग दिखे. इसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी. साथ ही इसकी सूचना लोअर बाजार थाना को भी दी गयी. मौके पर लोअर बाजार पुलिस भी पहुंच गयी, वहीं नाबालिगों के अभिभावक भी वहां पहुंच गये.
मौके से चारों आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस मौके से चारों नाबालिग आरोपियों को अपने साथ ले गयी. वहीं पीड़िता की अस्पताल में चिकित्सकीय जांच भी करायी गयी. मामले में लोअर बाजार पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस की पूछताछ में पीड़िताओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें बहला-फुसलाकर आरोपी सदर अस्पताल परिसर स्थित एक कमरे में ले गये थे.